नई दिल्ली | कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान रेल यात्रा के लिए प्रवासी मजदूरों से रेल किराया वसूले जाने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि रेलवे उसी समय रेल टिकट के लिए प्रवासी मजदूरों से पैसे वसूल रहा है जिस समय वह PM-CARES फंड में पैसे दान कर रहा है।
कांग्रेस लगातार इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर दबाव बना रही है। कांग्रेस पार्टी ने तो सोमवार को यहाँ तक कहा कि उसकी राज्य इकाइयां, लॉकडाउन के बीच अपने घरों की ओर लौट रहे प्रवासी मजदूरों का रेल किराया खुद उठाएंगी। सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार और रेलवे पर यह भी आरोप लगाया कि वे अपने घरों में प्रवासियों और मजदूरों की सुरक्षित और मुफ्त यात्रा सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस द्वारा की गई मांगों की पूरी तरह से अनदेखी कर रही हैं।
वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि,- “एक तरफ रेलवे दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों से टिकट का भाड़ा वसूल रही है वहीं दूसरी तरफ रेल मंत्रालय पीएम केयर फंड में 151 करोड़ रुपए का चंदा दे रहा है। जरा ये गुत्थी सुलझाइए!”
एक तरफ रेलवे दूसरे राज्यों में फँसे मजदूरों से टिकट का भाड़ा वसूल रही है वहीं दूसरी तरफ रेल मंत्रालय पीएम केयर फंड में 151 करोड़ रुपए का चंदा दे रहा है।
जरा ये गुत्थी सुलझाइए! pic.twitter.com/qaN0k5NwpG
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 4, 2020
आपको बता दें कि भारतीय रेलवे ने देश भर में छात्रों, मजदूरों, तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के परिवहन के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इस दिशा में पहली 1,200 यात्रियों वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1 मई को तेलंगाना से झारखंड के लिए चलाई गई। इसके बाद कई राज्य सरकारों के अनुरोध पर रेलवे ने ऐसी 25 से अधिक ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।