काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने देश की गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसा है। राहुल गाँधी ने नरेन्द्र मोदी द्वारा 22 सितम्बर को ह्यूस्टन में आयोजित होने वाले ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने पर तंज कसते हुए, देश की गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर सवाल पूछा है। राहुल ने अपने ट्विटर हैंडल पर मोदी से सवाल पूछते हुए लिखा- “मोदी जी, ‘हाउडी’ इकॉनमी डूइंग (अर्थव्यवस्था की क्या स्थिति है)? फिलहाल यह अच्छी नहीं दिखाई पड़ती।’’
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 22 सितम्बर को ह्यूस्टन में होने वाले ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ शिरकत करने वाले हैं। इस कार्यक्रम में लगभग 50,000 अमेरिकी भारतीय भी हिस्सा लेंगे। इसी कार्यक्रम को लेकर काँग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने मोदी पर कटाक्ष करते हुए, देश की गिरती अर्थव्यवस्था की तरफ़ उनका ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की है। इसके साथ ही राहुल गाँधी ने ये भी ख़बर दी है कि, पिछले 3 महीनों में बाहरी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाज़ार से लगभग 4.5 अरब डॉलर बाहर निकाल लिए हैं। अगर राहुल गाँधी द्वारा दिया गया ये आँकड़ा वाक़ई में सही है तो निश्चित रूप से ये खबर देश की अर्थव्यवस्था के लिहाज़ से अच्छी नहीं है।