कोटा: जेके लोन अस्पताल से डिस्चार्ज के बाद महिलाओं को मिलेंगे सेनेटरी पेड नेपकिन

0
328

राजस्थान के कोटा में मेडिकल कॉलेज प्रशासन की अनूठी पहल के तहत अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाली हर एक महिला को जेके लोन अस्पताल प्रशासन द्वारा 1 माह तक के लिए सेनेटरी पेड नेपकिन दिये जायेंगे। इस अनूठे कार्य का शुभारंभ शुक्रवार को जेके लोन अस्पताल में मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ विजय सरदाना व अक्षम कल्याण समिति की अध्यक्षा एकता धारीवाल ने किया। इसी के साथ कोटा ऐसी पहल करने वाला राजस्थान का पहला शहर बन गया है।

अस्पताल अधीक्षक डॉ एस सी दुलारा ने बताया कि अक्षम कल्याण समिति की अध्यक्षा एकता धारीवाल ने 15 जनवरी को इस बाबत ज्ञापन दिया था। जिसके बाद उनकी मांग पर गंभीरता से अमल किया गया और यह फैसला लिया गया। डॉ दुलारा ने कहा कि- प्रदेश में जेके लोन इस प्रकार का नवाचार करने वाला पहला अस्पताल है।उन्होंने कहा कि प्रसव के बाद रक्तस्राव रोकने व संक्रमण से बचने के लिए हर महिला के लिए सेनेटरी पेड नेपकिन बेहद आवश्यक है।

इस मौके पर अक्षम कल्याण समिति की अध्यक्षा एकता धारीवाल ने कहा कि अधिकतर महिलाओं को सेनेटरी पेड नेपकिन के इस्तेमाल के बारे में सही जानकारी नहीं है। ऐसे में जानकारी के अभाव में वह इसके फायदों से वंचित रह जाती है। धारीवाल ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि इस प्रकार के नवाचार को प्रदेश के अन्य दूसरे अस्पतालों में भी शुरू करवाया जाए ताकि प्रसूताओं को संक्रमण और रक्तस्राव से बचाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here