भारत में फिर होगी PUBG की एंट्री, चीनी निवेशक टेनसेंट को बाहर करेगी दक्षिण कोरियाई कंपनी

दक्षिण कोरिया की कंपनी ने पब्जी कॉरपोरेशन ऑफ पॉपुलर गेम्स प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड( पब्जी ) को फिर भारत लाने की तैयारी कर ली है।

0
1305

केंद्र सरकार ने सुरक्षा कारणों से 2 सितंबर को चीन की कंपनियों से जुड़े 118 एप्स को भारत में बैन कर दिया था। इससे पहले 15-16 जून की रात को भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुए सेना विवाद के बाद भारत ने कई एप्स को बैन किया था। लेकिन इस बार सबसे ज्यादा झटका यूजर को तब लगा जब उन्हें पता चला कि भारत सरकार ने पब्जी को बैन कर दिया है। लेकिन यह माना जा रहा है कि दक्षिण कोरिया की कंपनी पब्जी कॉरपोरेशन ऑफ पॉपुलर गेम प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड्स को फिर भारत लाने की तैयारी में है। जिसके लिए पब्जी कॉरपोरेशन ने चीनी कंपनी टेनसेंट से नाता तोड़ दिया है। भास्कर में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण कोरियाई कंपनी ने कहा कि उसने चीनी कंपनी टेनसेंट गेम्स के पब्लिक राइट खत्म कर दिए हैं। साथ ही साथ सभी तरह के आर्थिक संबंध भी खत्म करने को तैयार है।

पब्जी गेम को दक्षिण कोरिया की कंपनी पब्जी कॉरपोरेशन ने डेवलप किया है। यह गेम पीसी, एलबॉक्स और प्ले स्टेशन पर है हालांकि इस गेम का मोबाइल वर्जन चीनी कंपनी टेनसेंट होल्डिंग्स की सिस्टर कंपनी टेनसेंट गेम्स ने मिलकर बनाया था। पब्जी को इसलिए बैन किया गया क्योंकि इस समय भारत और चीन की सीमा पर जो विवाद चल रहा है वह थमने का नाम नहीं ले रहा। ठीक एक दिन पहले ही भारतीय सेना के अनुसार चीनी सैनिकों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की थी। जिसके कारण 45 साल बाद चीन और भारत की सीमा पर गोलियां चलाई गई। पब्जी के स्थान पर अक्षय कुमार ने फौजी गेम लाने की घोषणा की है। अक्षय कुमार ने अपने इस गेम का पोस्टर भी जारी कर दिया है। यह गेम अक्टूबर के अंत तक लांच कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here