कलिंगा के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए प्रो लीग के पहले मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम को मेहमानों के हाथ 3-4 से हार का सामना करना पड़ा। इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने आखिरी 2 क्वार्टर में अटैकिंग खेल दिखाते हुए वापसी करने के पूरी कोशिश जरूर की लेकिन अंत में 1 गोल के अंतर से टीम को हार का सामना करना पड़ा। भारत ने अपने तीनो ही गोल आखिरी 2 क्वार्टर में किये लेकिन चौथे गोल के लिए भारतीय खिलाड़ियों को काफी परेशानी हुई। जिसके चलते इस बड़े मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी।
ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले की शुरुआत से ही भारतीय टीम पर आक्रामक खेल से दवाब बनाये रखा। ऑस्ट्रेलिया ने पहला गोल, मैच के छठे ही मिनट में कर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहला गोल डायलन वोथरस्पून ने किया। पहले गोल के बाद भारतीय टीम के डिफेंसिव खेल का फायदा ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे क्वार्टर में उठाया और टॉम विकहैम ने टीम के लिए दूसरा गोल किया। इसके बाद तीसरे क्वार्टर में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसे टीम इंडिया गोल में तब्दील कर पाने में कामयाब रही। इसके बाद शार्प ने 41वें और ऐंडरसन ने 42वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 4-1 से आगे कर दिया। इसके बाद चौथे क्वार्टर में राजपाल ने भारत के लिए दूसरा और और 52वें मिनट में रुपिंदर पाल ने तीसरा गोल किया।
Image Source: Tweeted by @TheHockeyIndia