प्रयागराज में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : गांव में रहने वाली बेटियां कर रही है हजारों करोड़ों का कारोबार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संगमनगरी प्रयागराज के दौरे पर हैं। मोदी ने आज यूपी की लाखों महिलाओं को बड़ी सौगात दी। मोदी ने स्वयं सहायता समूहों के बैंक खाते में 1,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। इसके अलावा जनसभा को संबोधित भी किया।

0
140
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संगम नगरी प्रयागराज के दौरे पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में उत्तर प्रदेश की लाखों महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी ने स्वयं सहायता समूह के खाते में 1000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किये हैं। इसके अलावा उन्होंने एक कार्यक्रम को भी संबोधित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि पिछले वर्ष फरवरी में कुंभ में प्रयागराज की पवित्र भूमि पर आया था, तब संगम में डुबकी लगाने पर मुझे अद्भुत आनंद प्राप्त हुआ था… तीर्थराज प्रयाग की ऐसी पवित्र भूमि को मैं हाथ जोड़कर नमन करता हूं प्रणाम करता हुँ। प्रयागराज हजारों सालों से हमारी मातृशक्ति की प्रतीक मां गंगा-यमुना-सरस्वती के संगम की धरती रही है। आज ये तीर्थ नगरी नारी-शक्ति के इतने अद्भुत संगम की भी साक्षी बन रही है।

गांव की बहन बेटियां कर रही है करोड़ों का रोजगार : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास के लिए महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए जो काम हुआ है, वो पूरा देश देख रहा है। अभी मुझे यहां मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की 1 लाख से ज्यादा लाभार्थी बेटियों के खातों में करोड़ो रूपये ट्रांसफर करने का सौभाग्य मिला। यूपी सरकार ने बैंक सखियों के ऊपर 75 हजार करोड़ रुपये के लेनदेन की जिम्मेदारी सौंपी हैं। 75 हजार करोड़ रुपये का कारोबार गांवों में रहने वाली मेरी बहनें-बेटियां कर रही हैं।

डबल इंजन की सरकार महिलाओं को सुरक्षा दी है: पीएम मोदी

मोदी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश की महिलाओं ने, माताओं-बहनों-बेटियों ने ठान लिया है कि अब वो पहले की सरकारों वाला दौर, वापस नहीं आने देंगी। डबल इंजन की सरकार ने यूपी की महिलाओं को जो सुरक्षा दी है, जो सम्मान दिया है, उनकी गरिमा बढ़ाई है, वो अभूतपूर्व है। बेटियां कोख में ही ना मारी जाएं, वो जन्म लें, इसके लिए हमने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के माध्यम से समाज की चेतना को जगाने का प्रयास किया। आज परिणाम ये है कि देश के अनेक राज्यों में बेटियों की संख्या में बहुत वृद्धि हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here