प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे काशी, प्रधानमंत्री मोदी ने किया काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण, जानिए कॉरिडोर की खास बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज़ अपने ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण कर दिया है। पीएम आज पहले काशी पहुंचें और बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक किया। जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में 150 से ज्यादा धर्माचार्य और सभी भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों उपस्थित हैं।

0
183

286 साल बाद महादेव की नगरी काशी अवैध नए अवतार में नजर आने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण कर दिया है। देशभर में उत्सव का माहौल है सबकी निगाहें काशी पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सबसे पहले काशी पहुंचे और बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक किया। आपको बता दें आज का दिन को मरने वाले की सौगात के गवाह देश के 150 से अधिक धर्माचार्य, संत-महंत व प्रबुद्धजन बने। इसके अलावा इस कार्यक्रम में बनारस के महनीय लोग और दूसरे नेता भी शामिल हुए। जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में शामिल हुए । इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को पूरे देश से जोड़ने के लिए  51,000 स्थानों पर एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है।

काशी विश्वनाथ धाम की खासियत

  • बाबा विश्वनाथ काशी धाम 500000 स्क्वायर फीट में बना हुआ है। इस भव्य कॉरिडोर में छोटी-बड़ी 23 इमारतें और 27 मंदिर हैं।
  • इस पूरे कॉरिडोर को लगभग 50,000 वर्ग मीटर के एक बड़े परिसर में बनाया गया है। इस कॉरिडोर को 3 भागों में बांटा गया है। जानकारी के मुताबिक इसमें 4 बड़े-बड़े गेट और प्रदक्षिणा पथ पर संगमरमर के 22 शिलालेख लगाए गए हैं।जिसमें काशी की महिमा का वर्णन  है।
  • इसके अलावा इस कॉरिडोर में मंदिर चौक, मुमुक्षु भवन, तीन यात्री सुविधा केंद्र, चार शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मल्टीपरपस हॉल, सिटी म्यूजियम, वाराणसी गैलरी का भी निर्माण किया गया है।
  • 250 साल के लंबे इंतजार के बाद इस मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया है।
  • इस कॉरिडोर के बनने के बाद  श्रद्धालु 50 फीट की सड़क से गंगा किनारे से बाबा विश्‍वनाथ के दर्शन कर सकेंगे।
  • काशी विश्वनाथ धाम में महादेव के प्रिय पौधे रुद्राक्ष, बेल, पारिजात, वट और अशोक लगाए जाएंगे।
  • बाबा विश्‍वनाथ मंदिर के लिए प्रसाद तैयार हो रहा है, जो 8 लाख से ज्यादा परिवारों में वितरित होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here