प्रधानमंत्री मोदी विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कर रहे हैं बैठक, गृहमंत्री अमित शाह भी हैं मौजूद

देश में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों को लेकर भारत सरकार हरकत में आ चुकी है। इसीलिए आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,भारत के गृह मंत्री अमित शाह विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। इस मीटिंग में गैर भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री क्रमशः उद्धव ठाकरे और कैप्टन अमरिंदर सिंह भी शामिल हैं। हालांकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस मीटिंग में शामिल नहीं हुई है।

0
319

देश के बहुत सारी राज्यों में संक्रमण के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। कुछ राज्यों में इन मामलों में तेजी नहीं देखी जा रही है वहीं भारत के कुल 11 ऐसे राज्य हैं जहां पर कोरोनावायरस बहुत तेजी के साथ फैल रहा है।इसी सेंटर वालों को काबू में लाने के लिए लखनऊ,गाजियाबाद और नोएडा में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है। वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में शनिवार और रविवार को नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। यह बताया जा रहा है कि अब मध्यप्रदेश में शुक्रवार शाम 6:00 बजे से सोमवार सुबह 6:00 बजे तक कोई भी व्यक्ति बिना किसी महत्वपूर्ण वजह के घर से बाहर नहीं जा पाएगा।

लेकिन इन नियमों के अलावा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के गृह मंत्री अमित शाह आज भारत के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। इसमें योगी आदित्यनाथ से लेकर उद्धव ठाकरे और कैप्टन अमरिंदर सिंह से लेकर तीरथ सिंह रावत भी शामिल है। हालांकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस मीटिंग में उपस्थित नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here