प्रधानमंत्री मोदी ने एनसीसी कैडेट्स को किया संबोधित, कहा, “कोरोना की वैक्सीन पर अफवाहों से बचें”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने वाले एनसीसी कैडेट्स तथा एनएसएस के लोगों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि आप सभी को कोरोना की वैक्सीन से जुड़ी हुई अफवाहों से बचना चाहिए।

0
311
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने वाले एनसीसी के कैडेट्स तथा एनएसएस के स्वयंसेवकों से चर्चा की। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमें अपने राष्ट्र के लिए बलिदान होने का तो मौका नहीं मिला लेकिन हमें अपने राष्ट्र को अपना सर्वस्व अर्पित करने का मौका मिल रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम जो भी देश के लिए अच्छा कर सकते हैं, करते रहना चाहिए। गणतंत्र दिवस की परेड दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को जीवित करने बाले हमारे संविधान को नमन करती है। मैं आप सभी को 26 जनवरी के बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देता हूं।”

प्रधानमंत्री ने कोरोना काल के बारे में बात करते हुए कहा, ” कोरोना संक्रमण ने हमारे जीवन को बदल कर रख दिया है। मास्क,2 गज की दूरी,सैनिटाइजर हमारे दैनिक कार्यक्रम का हिस्सा बन गए हैं। इसके बावजूद आपके उत्साह में कोई भी कमी नजर नहीं आती है। राजपथ पर जब आप उत्साह के साथ कदमताल करते हैं तो पूरे देश का मनोबल बढ़ जाता है। इस वर्ष हमारा देश आजादी के 75 वर्षों में शामिल होने जा रहा है इसी वर्ष गुरु तेग बहादुर जी का 400 वां प्रकाश पर्व भी है। देश पहले ही तय कर चुका है कि नेता जी के जन्मदिवस को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाएगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here