कुछ समय बाद ब्रिटेन में प्रधानमंत्री के चुनाव होने हैं। लेकिन यह बताया जा रहा है कि यह चुनाव प्रधानमंत्री जॉनसन के लिए बुरे साबित होंगे। सर्वे के अनुसार इस चुनाव में प्रधानमंत्री जॉनसन न केवल हार का सामना करेंगे अपितु अपनी सीट भी खो देंगे। कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई का नुकसान अब सीधे तौर पर प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को होगा। बोरिस जॉनसन ने दक्षिणी इंग्लैंड के कुछ परिवारों को पहले क्रिसमस डे के जश्न मनाने की अनुमति दी थी लेकिन बाद में उस फैसले को पलट दिया था। दक्षिणी इंग्लैंड के परिवार उनकी इस बात से काफी ज्यादा नाराज हैं।
दिसंबर के चार हफ्तों में जब लोगों से सर्वे किया गया तो 22000 लोगों ने इस सर्वे में भाग लिया।यह चुनाव डेटा कंपनी फ़ोकलडाटा द्वारा संचालित और संडे टाइम्स द्वारा प्रकाशित किया गया था। इस सर्वे में बताया जा रहा है कि बोरिस जॉनसन की पार्टी आने वाले चुनावों में किंग मेकर की भूमिका में तो आ सकती है लेकिन किंग नहीं बन सकती। सर्वेक्षण में कहा गया है कि 284 सीटों के साथ कंजर्वेटिवों को छोड़ दिया जाएगा, जबकि विपक्षी लेबर पार्टी 282 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। स्कॉटिश नेशनल पार्टी, स्कॉटलैंड की 59 सीटों में से 57 सीटें जीतने की भविष्यवाणी की गई है।