संसद हमले पर राष्ट्रपति बाइडेन का बड़ा बयान, बोले, “यह लोकतंत्र पर एक अभूतपूर्व हमला था”

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिका की संसद पर हुए हमले की निंदा की है। राष्ट्रपति ने कहा कि यह राजनीतिक चरमपंथियों और घरेलू आतंकवादियों द्वारा किया गया था। जिन्हें राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा इस हिंसा के लिए उकसाया गया। यह अमेरिका के खिलाफ सशस्त्र विद्रोह था और जिम्मेदार लोगों को जवाब देह ठहराया जाना चाहिए।

0
302

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकी संसद पर हुए हमले को गलत ठहराया है। उन्होंने कहा कि यह हमारे राष्ट्र के 244 साल के इतिहास में देखी गई किसी भी चीज के उलट था। उन्होंने कहा कि इस अपराधिक हमले की योजना बनाई गई और कोऑर्डिनेट किया गया। यह राजनीतिक चरमपंथियों और घरेलू आतंकवादियों द्वारा किया गया हमला था जिसे राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा इस हिंसा के लिए उकसाया गया था। यह अमेरिका के खिलाफ सशस्त्र विद्रोह था और जिम्मेदार लोगों जवाब दो ठहराया जाना चाहिए।

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति का कहना है कि है राष्ट्र एक घातक वायरस और गिरती अर्थव्यवस्था की चोट में है। मुझे उम्मीद है कि सीनेट नेतृत्व महाभियोग पर अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों से निपटने के लिए एक रास्ता खोजेगा जबकि इस राष्ट्र के अन्य जरूरी व्यवसाय पर भी काम करेगा। अमेरिका के चुनावी नतीजों ने यह तय कर दिया था कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाईडेन होंगे लेकिन अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी हार मानने को तैयार नहीं थे। आपको बता दें जो बाइडेन 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे वहीं दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ लाए गए महाभियोग की प्रक्रिया को बेतुका बताया गया है। उन्होंने कहा है कि इससे राजनीति के इतिहास में सबसे बड़ा ‘विच हंट’ करार दिया जाएगा। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि मुझे लगता है कि इससे गुस्सा बढ़ेगा, हालांकि ट्रंप ने यह भी कहा है कि वे हिंसा नहीं चाहते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here