प्रधामनंत्री मोदी की लोकप्रियता – मुम्बई के व्यापारी ने बनवाई 150 ग्राम की प्रधानमंत्री मोदी की मूर्तियाँ, जानिये मूर्तियों की खासियत

प्रधानमंत्री के स्वरूप पर आधारित मूर्तियां अब इंदौर के एक व्यापारी की दुकान में देखने को मिल रहीं हैं। इन मूर्तीयों की कीमत 11 हजार रूपये है।

0
579

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता किसी से भी छिपी नहीं है। अपने वतन भारत से लेकर विश्व के कई प्रमुख देशों में उनका सम्मान होता है और उनके प्रति अपनी भावनाओं को प्रकट करते हैं। भारत के विभिन्न प्रदेशों में मोदी टी-शर्ट, मोदी कट कोटी, मोदी जवाहर कट, मोदी कुर्ता जैसी चीजें बाजार में दिखाई देतीं हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आजकल प्रधानमंत्री मोदी के स्वरूप पर आधारित चाँदी की मूर्तियाँ भी मार्केट में प्रचलित हुईं हैं। आइये जानते है कौन बना कहा है ये मूर्तियाँ? और किसके आर्डर पर इन खूबसूरत मूर्तीयों को बनाया गया है।

आपको बता दें कि ये मूर्तियां अलग-अलग मुद्राओं और कुर्तों वाली हैं। ये शख्स हैं इंदौर के छोटा सर्राफा के व्यापारी निर्मल वर्मा….ओल्ड राजमोहल्ला में रहने वाले निर्मल के लिए पीएम नरेंद्र मोदी एक महापुरुष हैं। निर्मल भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भी हैं। उनके द्वारा पिछले काफी वक्त से हर-हर मोदी, घर-घर मोदी के अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है। वे लम्बे समय से पीएम मोदी के चांदी के सिक्के, नोट आदि दुकान से बनाते आ रहे हैं, लेकिन उन्होंने मुंबई के ज्वेलर्स के एक ग्रुप पर पीएम नरेंद्र मोदी की चांदी की मूर्तियां देखीं। इसके बाद उन्होंने स्पेशल ऑर्डर देकर ये मूर्तियां बनवाईं। अब इनको वे इंदौर में बेंचेंगे। निर्मल वर्मा कहते हैं कि वे खुद पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने की इच्छा रखते हैं। उन्हें चांदी की ये मूर्ति भेंट देना चाहते हैं।

मूर्ति का वजन है 150 ग्राम

निर्मल वर्मा बताते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी की ये मूर्तियां चांदी की हैं। इसका वजन 150 ग्राम है। इसकी ऊंचाई 7 इंच है। यह मूर्तियां अलग-अलग मुद्रा और कुर्तों में है। फिलहाल उनके पास 2 मूर्तियां ही आई हैं। आगामी दिनों ने उनके द्वारा ऑर्डर दी गई पांच और मूर्तियां आने वाली हैं।

शादी-जन्मदिन पर देते हैं, चांदी के मोदी के नोट

उन्होंने कहा- वे शादी और जन्मदिन के अवसर पर जाते हैं, तो भेंट में चांदी के मोदी नोट ही देते हैं। इससे उनका घर-घर मोदी पहुंचाने का संकल्प पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि पुष्य नक्षत्र, धनतेरस, दीपावली के पर्व पर कई लोग उनके यहां से चांदी के मोदी के सिक्के और नोट लेकर जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here