मन की बात में बोले पीएम मोदी, अयोध्या फैसला न्यायपालिका के लिए मील का पत्थर

0
257

पीएम मोदी ने मन की बात के 59वें कार्यक्रम में देश की जनता को संबोधित किया। पीएम मोदी के इस रेडियो कार्यक्रम की शुरुआत खास तरीके से हुई। उन्होंने देश भक्ति और सेवा के रंग में रंगे युवाओं में जोश भरते हुए नौजवान पीढ़ी को एनसीसी दिवस की शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने कहा 130 करोड़ भारतीयों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि राष्ट्रीय हित से बड़ा कुछ भी नहीं होता है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं भी आप ही की तरह कैडेट रहा हूं और मन से आज भी अपने आपको कैडेट मानता हूं। एनसीसी यानी नेशनल कैडेट कॉर्प्स। दुनिया के सबसे बड़े वर्दी वाले युवा संगठन में एनसीसी एक है। यह एक त्रि-सेवा संगठन है जिसमें सेना, नौ-सेना, वायुसेना तीनों ही शामिल हैं। दुनिया की बड़ी एकरूप युवा संगठनों में से एक भारत की एनसीसी है जिसमें सेना के तीनों अंग- सेना, नौसेना और वायु सेना शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या मामले पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद अब देश नई उम्मीदों, आकांशाओं के साथ नए रास्ते पर, नये इरादे लेकर चल पड़ा है। न्यू इंडिया इसी भावना को अपनाकर शांति,एकता और सदभावना के साथ आगे बढ़े- यही मेरी कामना है, हम सबकी कामना है।

Image Source: Tweeted by @airnewsalert

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here