चक्रवात यास को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने की अधिकारियों से मीटिंग, पीएम ने दिए निर्देश

चक्रवात यास से निपटने की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए आज पीएम मोदी ने एक बैठक की जिसमें कई मंत्री और अधिकारियों ने भाग लिया। इस बैठक में चक्रवात से किस प्रकार निपटना है इसे लेकर अधिकारियों से विचार-विमर्श किया गया।

0
523
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात जांच को लेकर अधिकारियों तथा मंत्रियों से बैठक की। बैठक में पीएम मोदी ने अधिकारियों से अपतटीय गतिविधियों में शामिल लोगों को समय पर निकालने के लिए कहा है। प्रधानमंत्री ऑफिस के द्वारा बताया गया है कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ने 46 टीमों को पहले से तैनात किया है। चक्रवात यासो से निपटने के लिए आज 13 टीमों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री कार्यलय ने चक्रवात यास से निपटने की तैयारियों पर कहा कि भारतीय तटरक्षक बल, नौसेना ने राहत, खोज, बचाव कार्यों के लिए जहाजों, हेलीकॉप्टरों को तैनात किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने बिजली तथा टेलीकॉम के नेटवर्क को कम करने के निर्देश दिए हैं। आपको यह भी बता दें भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के चक्रवाती तूफान ‘यास में बदलने की संभावना है और उसके 26 मई को पश्चिम बंगाल तथा ओडिशा तट पर पहुंचने का अनुमान है। सेना के द्वारा किए जाने वाले कार्य को लेकर रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया था कि भारतीय नौसेना ने अपने पोतों और विमानों को तैयार रखा है ताकि प्रभावित इलाकों में सहायता पहुंचाई जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here