भारत में तेजी के साथ बुलेट ट्रेन का कार्य किया जा रहा है। मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी है कि देश की पहली बुलेट ट्रेन सूरत से बिलीमोरा के बीच जल्द दौड़ेगी। माना जा रहा है कि बहुत जल्द ही मुंबई से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन दौड़ते हुए नजर आएगी। इस साथ ही केंद्र की मोदी सरकार दिल्ली से अयोध्या होते हुए अपने सांसदीय क्षेत्र वारणसी तक जाने वालों के लिए भी बुलेट ट्रेन की सौगात देने वाले हैं। आपको बता दें कि बुलेट ट्रेन चलने के बाद दिल्ली से वाराणसी तक का सफर 11:00 12 घंटे की बजाय केवल 3 घंटे में पूरा हो जाया करेगा।
865 किलोमीटर की प्रस्तावित बुलेट ट्रेन लखनऊ, अयोध्या मथुरा, इटावा, कन्नौज और प्रयागराज सहित 12 स्टेशनों के जरिए दिल्ली को वापणसी से एक सूत्र में जोड़ती हुई नजर आएगी। परियोजना की फिजबिलिटी रिपोर्ट के अनुसार, लोग 1 घंटे 38 मिनट में दिल्ली से लखनऊ पहुंच जाएंगे। इस ट्रेन के माध्यम से उत्तर प्रदेश के बहुत सारे धार्मिक स्थल जुड़ेंगे तो वहीं प्रदेश में इस योजना के माध्यम से लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा। इस योजना के माध्यम से उन लोगों को बहुत ज्यादा लाभ होगा जो दिल्ली में रहते हैं और 690 किलोमीटर दूरी पर स्थित अयोध्या की यात्रा करना चाहते हैं। इस समय अभी स्कूल यात्रा में 10 घंटे का समय लगता है, लेकिन बुलेट ट्रेन के निर्माण के बाद इसमें केवल 2-2.5 घंटे ही लगेंगे।