सोशल मीडिया को अलविदा कह सकते हैं पीएम मोदी, ट्वीट कर दी जानकारी

0
564

राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बने रहने वाले विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक सोशल मीडिया (Social Media) को अलविदा कहने का मन बनाकर हर किसी को काफी हैरान कर दिया है। हालांकि सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले पीएम मोदी के अचानक ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसी साइट्स से किनारा करने के पीछे की वजह कोई नहीं जानता। इस बात की जानकारी खुद पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक अकाउंट्स से दी। पीएम मोदी ने ट्वीट, फेसबुक पोस्ट और इंस्टाग्राम के जरिए इस बात की जानकारी देते हुए कहा ‘इस रविवार को सोशल मीडिया अकाउंट्स फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब छोड़ने के बारे में सोच रहा हूं। इसके बारे में आगे बताएंगे।” पीएम मोदी ने अपने व्यक्तिगत टि्वटर हैंडल @narendramodi से इसकी जानकारी भी दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये ट्वीट सिर्फ भारतीयों के लिए ही नहीं बल्कि विश्व भर के लोगों के लिए हैरान करने वाला है। क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर पीएम मोदी की फैन फॉलेइंग काफी ज्यादा है। मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाद ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता हैं। ट्वीट पर पीएम मोदी के 5.30 करोड़ फॉलोअर्स है जबकि फेसबुक पर 4.47 करोड़ फॉलोअर्स हैं। वहीं इंस्टाग्राम पर भी पीएम मोदी के 35 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है। उनके इस ट्वीट के बाद लोगों ने ट्वीट्स के जरिए अलग-अलग रिएक्शंस दिए हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि वह सिर्फ पीएम मोदी की वजह से सोशल मीडिया पर है। अगर प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया को अलविदा कहा तो 20 करोड़ भारतीय भी सोशल मीडिया से अलविदा कह देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here