30 मिनट की जॉगिंग कर पीएम मोदी ने उठाया कचरा, स्वच्छ भारत का फिर दिया संदेश

0
249
Alt Text

विश्व स्तर पर अपनी राष्ट्रवादी छवि को लेकर प्रसिद्ध भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में स्वच्छता अभियान को अलग पहचान देने वाले अहम अंग है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। हाल ही में उन्होनें एक बार फिर स्वच्छता को लेकर जिस तरह का संदेश दिया उसे देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ किए बिना नहीं थक रहा। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाबलीपुरम के तट पर स्वच्छता अभियान चलाया और लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।

दिन के शुरुआत से ही पीएम मोदी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इस वीडियो को खुद पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया था। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि सुबह ममल्लापुरम में एक बीच पर 30 मिनट सफाई अभियान चलाया। बीच पर उठाए गए कचरे को होटल स्टाफ जेयाराज को सौंप दिया। हम सभी लोगों को सुनिश्चित करना चाहिए कि सार्वजनिक स्थान साफ सुथरे रहें। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को फिट और सेहतमंद रहने का भी संदेश दिया।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से अनौपचारिक मुलाकात करने के लिए महाबलीपुरम पहुंचे हैं। जिनपिंग दो दिन के भारत दौरे पर आए हुए है। दोनों नेताओं के बीच पहली बैठक शुक्रवार को हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here