आईपीएल 13 का रास्ता भले ही बोर्ड ने साफ कर दिया हो लेकिन खिलाड़ियों के लिए UAE में कुछ भी आसान नहीं रहने वाला। कोरोना को देखते हुए UAE में खिलाडियों के सामने ऐसे हालात रहेंगे जिनसे वह पहले कभी रूबरू नहीं हुए। कहा जा रहा है कि मुकाबलों से पहले ही अभ्यास के दौरान और उससे पहले खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट शुरू हो जाएगा।
कुछ रिपोर्ट्स की माने तो सभी फ्रैंचाइज़ी और सहयोगी दलों को UAE में अभ्यास शुरू करने से पहले 5 बार कोरोना नेगेटिव आना होगा। अभ्यास शुरू करने के बाद खिलाड़ियों का हर 5वें दिन कोरोना का टेस्ट होगा। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआइ के एक अधिकारी ने कहा कि सभी भारतीय खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को भारत में अपनी संबंधित टीमों से जुड़ने के एक सप्ताह पहले 24 घंटे के अंतराल में दो बार कोविड-19 आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना होगा। इसके बाद खिलाड़ी (भारत में ही) 14 दिन तक क्वारंटाइन पर रहेंगे।
इस प्रक्रिया में खिलाड़ियों को हर बार नेगेटिव आना होगा। इसके अलावा जब खिलाड़ी और सहयोगी दल संयुक्त अरब अमीरात पहुंचेंगे तो एक सप्ताह तक आईसोलेट होने के दौरान ही सभी का 3 बार कोरोना का टेस्ट होगा। तीनों बार निगेटिव आने के बाद वह अभ्यास शुरु कर सकते हैं। सभी विदेशी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को भी यूएई के लिए उड़ान भरने से पहले कोविड-19 आरटी-पीसीआर जांच करानी होगी। वे तभी उड़ान भर सकते हैं जब उनका नतीजा निगेटिव होगा।