आईपीएल को दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे महंगी टी-20 लीग में गिना जाता है। इस टूर्नामेंट से न सिर्फ BCCI बल्कि खिलाड़ी भी करोड़ों की कमाई करते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि 2 महीने से ज्यादा समय तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले से भी ज्यादा की कमाई करते हैं। वहीं अगर आईपीएल के 13वें सीजन की बात करें तो इस बार का आईपीएल UAE में 19 सितंबर से खेला जाएगा। हालांकि इस बार कोरोना के चलते खिलाड़ियों पर पिछले सीजन के मुकाबले पैसों की थोड़ी कम वर्षा होने की उम्मीद जताई जा रही है।
पिछले 13 साल की बात करें तो अभी तक आईपीएल से भारतीय कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे ज्यादा कमाई की है। इन तीनो खिलाडियों ने आईपीएल से 13 साल में 120 करोड़ से अधिक की कमाई की है। ये रकम इसलिए भी सबसे ज्यादा है क्योंकि यह इंटरनेशनल मुकाबले और कॉन्ट्रैक्ट से मिलने वाली राशि से 200 फीसदी अधिक है। विश्व भर के खिलाड़ी इस लीग में इसलिए भी खेलना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि अकेले विराट ने अभी तक आईपीएल से 214 फीसदी अधिक कमाई की है।
जाने तीनों ने कैसे की आईपीएल से करोड़ो की कमाई
महेंद्र सिंह धोनी
खिलाड़ियों के टेस्ट खेलने पर बोर्ड की ओर से 15 लाख, वनडे खेलने पर 6 लाख और एक टी20 मैच खेलने पर 3 लाख रुपए मैच फीस दी जाती है। आईपीएल की शुरुआत के बाद से धोनी अभी तक 410 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं। जिसके लिए उन्हें मैच फीस के 27.8 करोड़ और कॉन्ट्रैक्ट के 19.28 करोड़ मिले। धोनी ने इंटरनेशनल मुकाबलों से 47.6 करोड़ की कमाई की जबकि आईपीएल में 190 मैच खेलने पर धोनी को 137.8 करोड़ मिले। यानी इंटरनेशनल से 289 गुना ज्यादा। लीग के एक मैच से धोनी 72 लाख की कमाई करते हैं।
विराट कोहली
2008 के बाद से कोहली ने 416 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेलें। कोहली को बतौर फीस 30.1 करोड़ और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से 28.8 करोड़ मिले। एक इंटरनेशनल मुकाबले से कोहली ने 14 लाख की कमाई की। वहीं, आईपीएल के 13 सीजन से कोहली को 126.2 करोड़ रुपए मिले। यानि की कोहली आईपीएल के एक मुकाबले से 71 लाख की कमाई करते हैं।
रोहित शर्मा
रोहित एक अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले से 13 लाख कमाते हैं। आईपीएल के मुकाबले से उनकी कमाई 57 लाख कम है। रोहित को फीस के रूप में 21 करोड़ और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से 25.7 करोड़ मिलते हैं। 2008 के बाद से रोहित ने अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों से 46.7 करोड़ की कमाई की। जबकि आईपीएल के 188 मैच खेलने पर रोहित को 131.6 करोड़ मिले है। यानी इंटरनेशनल मैच से 281 गुना ज्यादा। वे लीग के एक मैच से 70 लाख रुपए कमाते हैं।