खूबसूरत लम्हों को क़ैद करना ही फोटोग्राफी है। बहुत से लोग दुनिया के अद्भुत जीवों को कैमरे में कैद करते हैं जिन्हें देख पाना सबके बस की बात नहीं है। हम यहां बात कर रहें हैं वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर्स की, जो खुद को जोखिम में डालकर जंगली जानवरों की अद्भुत तस्वीरें खींचकर लाते हैं। ऐसे ही एक फोटोग्राफर हैं अभिषेक पगनिस, जिन्होंने पिछले दिनों एक ब्लैक पैंथर की फ़ोटो अपने कैमरे में कैद किया था। इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर जमकर तहलका मचाया। इस ब्लैक पैंथर की तस्वीर को महाराष्ट्र के ताडोबा रिजर्व में क्लिक किया था। दरअसल, सेमी मेलेनिस्टिक तेंदुआ जिसे हम ब्लैक पैंथर भी कहते हैं। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अभिषेक ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत कर इसकी पूरी कहानी बताई है।
अभिषेक ने अपने उस समय के अनुभव को साझा करते हुए बताया, ”यह मेरी पहली वाइल्ड लाइफ ट्रिप थी, जहां हम बाघों की तलाश में थे। काफी बाघों को देखने के बाद हमने सफारी के अंतिम दिन तेंदुए को देखना चाहा और फिर उसकी तलाश में निकल पड़े। जून महीने में शाम 5 बजे के करीब ब्लैक पैंथर की तस्वीर हमने कैमरे में कैद की। इस तस्वीर को परफेक्ट तरीके से क्लिक करने के लिए मुझे करीब दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा। उन्होंने आगे कहा कि तेंदुए को देखे जाने से पहले पहले, आसपास के जानवरों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिनमें हिरण और लंगूर शामिल थे। तेंदुआ झाड़ी में पीने के पानी के पीछे था।
इल ब्लैक पैंथर की फोटो क्लिक करने के लिए हमारे पास 20 मिनट का ही समय था। जिसमें से 15 मिनट फोटोग्राफी के लिहाज से बेहतर सीन था।” इससे पहले भी एक ब्लैक पैंथर की तस्वीर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अभिषेक ने कहा, ”वह एक मेलेनिस्टिक तेंदुआ था, जिसे काले पैंथर के रूप में भी जाना जाता है और उसे कर्नाटक के काबीनी जंगल में क्लिक किया गया था। हालांकि, मैंने जिसे क्लिक किया, वह एक सेमी मेलेनिस्टिक तेंदुआ है, जो पहले वाले से अलग है।”