ओलंपिक विजेता नीरज के सम्मान में पेट्रोल पंप मालिक ने किया ऐलान, जिसका भी नाम ‘नीरज’ है, वो ₹501 का मुफ्त पेट्रोल ले जाए

ओलंपिक विजेता नीरज चोपड़ा के सम्मान में गुजरात के एक पेट्रोल पंप मालिक ने ऐलान किया है कि जिसका भी नाम नीरज है, वह 501 रूपये का मुफ्त पेट्रोल सुबह 9:00 बजे से ले जाए। इस पेट्रोल पंप के मालिक अयूब पठान ने ये बोर्ड लगाया है।

0
742

ओलंपिक के आखिरी दिन भारत के लिए गोल्ड मेडल लाने वाले नीरज चोपड़ा का सम्मान आज पूरा भारत कर रहा है।  विभिन्न सरकारों और संगठनों के माध्यम से करोड़ों रुपए भी चोपड़ा को दिए जा चुके हैं। हरियाणा सरकार ने फर्स्ट बैंक की नौकरी देने का ऐलान भी कर दिया है। लेकिन इसी बीच गुजरात से एक ऐसी खबर आ रही है जो आपको चौंका सकती है।  नीरज चोपड़ा के पराक्रम से खुश होकर गुजरात के एक पेट्रोल पंप मालिक ने बोर्ड लगाया है कि जिसका भी नाम नीरज है वह 501 रूपये का मुफ्त पेट्रोल सुबह 9:00 बजे से ले जाए। इस पेट्रोल पंप के मालिक अयूब पठान ने ये बोर्ड लगाया है।

उन्होंने रविवार (8 अगस्त, 2021) को ये नोटिस बोर्ड लगाया था। ये ऑफर आज सोमवार भर के लिए है। सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक नीरज नाम का जो भी व्यक्ति अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाने आएगा, टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के सम्मान में उसे 501 रुपए की मुफ्त पेट्रोल दी जाएगी। इसके लिए ग्राहकों को अपना पहचान पत्र दिखाना होगा। जिसमें आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस शामिल हो सकता है। आपको बता दें कि नीरज चोपड़ा के गाँव के कई लोगों ने उनके लिए शिवरात्रि का व्रत रखा था और भगवान महादेव से प्रार्थना की थी कि उनका ‘निज्जू’ सबसे दूर भाला फेंके। लोगों का पहले ही कहना था कि अगर वो गोल्ड लेकर आते हैं तो पूरे गाँव की तस्वीर बदल जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here