लाहौर | पाकिस्तान की एक अदालत ने मंगलवार को एक पीठ का गठन किया है जो कि पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की एक याचिका पर सुनवाई करेगी। परवेज़ मुशर्रफ (Pervez Musharraf) ने उस विशेष अदालत के गठन के खिलाफ याचिका दायर की है, जिसने उन्हें देशद्रोह के मामले में मौत की सजा सुनाई है।
पहले गठित विशेष अदालत पीठ ने 76 वर्षीय परवेज़ मुशर्रफ को मौत की सजा सुनाई थी। इससे पहले मुशर्रफ ने लाहौर उच्च न्यायालय का दरवाजा इस विशेष अदालत के गठन के खिलाफ खटखटाया था। जियो टीवी की खबर के मुताबिक ये पीठ परवेज़ मुशर्रफ की याचिका पर 9 जनवरी, 2020 से सुनवाई शुरू करेगी।
आपको बता दें कि परवेज़ मुशर्ऱफ (Pervez Musharraf) पर साल 2007 में देशद्रोह का मुक़दमा दर्ज़ कराया गया और साल 2014 में उन पर आरोप तय हुआ। इसके बाद 31 मार्च 2014 को मुशर्रफ को आरोपी करार दिया गया था। अपीलीय मंचों पर याचिकाओं के कारण पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति के मुदकमे में देरी हुई और वह शीर्ष अदालतों और गृह मंत्रालय की मंजूरी के बाद मार्च 2016 में पाकिस्तान से बाहर चले गए। अभी मुशर्रफ़ दुबई में हैं। वो साल 2016 में इलाज़ कराने के लिए वहाँ गए थे लेकिन अभी तक नहीं लौटे हैं।