बहुत सारे लोगों को कोटा फैक्ट्री के दूसरे सीजन का इंतजार है। ‘कोटा फैक्टरी’ कोटा शहर के इर्द गिर्द घूमती हुई नजर आती है। इसके छात्र और इसका कोचिंग संस्थान लोगों के मन से एक जुड़ाव बना पाया है। शो इस कहानी को एक कमजोर किशोर ‘वैभव’ और ‘जीतू भैया’ की नजर से बताता है। यह उन भारतीय छात्रों के जीवन को प्रदर्शित करता है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। आपको बता दें कि शो में जितेंद्र कुमार, मयूर मोरे, रंजन राज, आलम खान, अहसास चन्ना, रेवती पिल्लई और उर्वी सिंह हैं। इस शो के रिलीज होने के बाद ट्विटर पर #KotaFactory2 ट्रेंड हो रहा है। फैंस के खूब रिएक्शन सामने आ रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा कि कोटा फैक्ट्री सीजन 2 बहुत अच्छा है। उन्हें अपने IIT के दिन याद आ गए और वो बहुत इमोशनल भी हुए।
#KotaFactorySeason2 is so so good, takes me back to my IIT days and emotions 😭
Wish every student gets a teacher like Jeetu bhaiyya ! #KotaFactory2 @TheViralFever
— Madhu (@inaworldbeyond) September 25, 2021
दूसरे यूजर ने इस वेब शो को मोटिवेशनल बताया और जमकर तारीफ की।
Masterpiece , truth of aspirant , motivational, AIMERS , औसम ka matlab ab pata chala, best web series #KotaFactorySeason2 #KotaFactory2 #jitubhaiya
— Hitesh Yadav (@Hitesh19981998) September 25, 2021
कोटा फैक्ट्री सीजन की स्टार कास्ट
कोटा फैक्ट्री सीजन 2 में पहले सीजन के अभिनेताओं और अभिनेत्रियों को जगह दी गयी है। जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) जीतू भईया, मयूर मोरे (Mayur More) वैभव, अहसास चन्ना (Ahsaas Channa) उदय की गर्लफ्रेंड शिवांगी, रेवति पिल्लई Revathi Pillai) वैभव का प्यार, उर्वी सिंह (Urvi Singh) टॉपर मीनल,समीर सक्सेना (Sameer Saxena) जिन्होंने पहले सीजन में महेश्वरी क्लासेस के हैड के किरदार से कैमियो किया था। कहा जा रहा है कि इस सीजन उनका रोल बड़ा होगा।