पंजाब के बाजार में उड़ी कोरोना गाइडलाइन्स की धज्जियां, सब्जी बाजार में लोगों ने नहीं किया नियमों का पालन

एक तरफ देश में संक्रमण पर काबू पाने के लिए लगातार विभिन्न राज्य सरकार प्रयास कर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ पंजाब के लुधियाना की सब्जी मंडी में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाईं।

0
467
चित्र साभार: ट्विटर @ANI

देश में कोरोना की दूसरी लहर अब थम चुकी है। संक्रमण के आंकड़ों में भारी कमी देखी जा रही है। इसी कारण कई प्रदेशों ने संक्रमण को काबू में करने के लिए लगाई गई पाबंदियों को हटा लिया है। कई स्थानों पर लॉकडाउन को समाप्त कर दिया गया है। इसी बीच एक ऐसी खबर आ रही है जो पंजाब सरकार के फेलियर को दर्शाती है। एक तरफ पूरा देश अभी संक्रमण से पूरी तरह बाहर नहीं आया है वहीं दूसरी तरफ पंजाब के लुधियाना में सब्जी बाजार में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दी। यहां पर लोगों की भारी भीड़ देखी गई और लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भी नजर नहीं आए।

पंजाब में कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन जैसी पाबंदियाों को 10 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय Health Ministry of India के मुताबिक देश में फिलहाल 20,26,92 कोरोना के एक्टिव केस हैं और मरने वालों की कुल संख्या 3,29,100 दर्ज की गई है। रिपोर्ट की माने तो अबतक इस वायरस से 2,56,92,342 लोग रिकवर कर चुके हैं। वहीं वैक्सीनेशन अभियान के तहत 21,31,54,129 को टीका लगाया जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 1 लाख 52 हजार 734 नए कोरोना केस आए और 3128 संक्रमितों की जान चली गई है। वहीं 2 लाख 38 हजार लोग कोरोना से ठीक भी हुए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here