देश में कोरोना की दूसरी लहर अब थम चुकी है। संक्रमण के आंकड़ों में भारी कमी देखी जा रही है। इसी कारण कई प्रदेशों ने संक्रमण को काबू में करने के लिए लगाई गई पाबंदियों को हटा लिया है। कई स्थानों पर लॉकडाउन को समाप्त कर दिया गया है। इसी बीच एक ऐसी खबर आ रही है जो पंजाब सरकार के फेलियर को दर्शाती है। एक तरफ पूरा देश अभी संक्रमण से पूरी तरह बाहर नहीं आया है वहीं दूसरी तरफ पंजाब के लुधियाना में सब्जी बाजार में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दी। यहां पर लोगों की भारी भीड़ देखी गई और लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भी नजर नहीं आए।
Punjab: Social distancing norms flouted at a vegetable market in Ludhiana; visuals from earlier today#COVID19 pic.twitter.com/Mr7anZASja
— ANI (@ANI) May 31, 2021
पंजाब में कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन जैसी पाबंदियाों को 10 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय Health Ministry of India के मुताबिक देश में फिलहाल 20,26,92 कोरोना के एक्टिव केस हैं और मरने वालों की कुल संख्या 3,29,100 दर्ज की गई है। रिपोर्ट की माने तो अबतक इस वायरस से 2,56,92,342 लोग रिकवर कर चुके हैं। वहीं वैक्सीनेशन अभियान के तहत 21,31,54,129 को टीका लगाया जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 1 लाख 52 हजार 734 नए कोरोना केस आए और 3128 संक्रमितों की जान चली गई है। वहीं 2 लाख 38 हजार लोग कोरोना से ठीक भी हुए है।