लॉकडाउन में कारोबार ठप पड़ गया था कारोबार जगत में काफी सुस्ती देखने को मिली लेकिन जैसे जैसे सभी गतिविधियां पहले की तरह बहाल होने लगी, बाजार में थोड़ा उछाल देखने को हमें जरूर दिखा।
कुछ क्षेत्रों में यह स्थिति बहतर नजर आई तो कुछ में अभी भी हालत गम्भीर बनी हुई है और मद्दे की स्थिति है। फिल्हाल लॉकडाउन के बाद भारतीय बाजार में स्मार्टफोन की बिक्री में सालाना आधार पर 8 फीसदी की तेजी आई है। इस साल जुलाई-सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड 5 करोड़ स्मार्टफोन बिके हैं।
रिसर्च फर्म कैनालिस की रिपोर्ट के मुताबिक, यह किसी भी तिमाही में अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री है। 2019 की समान तिमाही में कुल 4.62 करोड़ स्मार्टफोन बिके थे। मतलब साफ है कि लॉकडाउन से भले ही लोगों की जेब पर असर पड़ा हो लेकिन लोगों की खरीददारी नहीं रूकी।
खैर इस बात से बाजार की समस्या और मंदी को नकारा नहीं जा सकता लेकिन अब तक की किसी भी तिमाही में सबसे ज्यादा 5 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री अपने आप में एक रिकॉर्ड है इसमें भी खास बात यह कि यह रिकॉर्ड कोरोना काल के जुलाई-सितंबर तिमाही में बनाया गया है।
इस तिमाही में शीर्ष-5 स्मार्टफोन कंपनियों श्याओमी, सैमसंग, वीवो, रियलमी और ओप्पो की बिक्री में इजाफा हुआ है। कंपनी के एनालिस्ट अद्वैत मार्डिकर ने बताया कि भारत में तीन महीने के बाद लॉकडाउन के प्रतिबंधों को धीरे-धीरे कम किया जा रहा है। इस दौरान सरकार ने सतत विकास के लिए बेहतर माहौल तैयार किया है। इसका असर सभी स्मार्टफोन कंपनियों की बिक्री पर भी दिखा है।
इतना ही नहीं आने वाले महीनों में त्यौहारों को देखते हुए यह कयास भी लगाया जा रहा है कि स्मार्टफोन्स की बिक्री में अभी और भी भारी उछाल देखा जा सकता है।