अली फजल का एक ट्वीट मिर्जापुर 2 की स्टार कास्ट को पड़ा महंगा, जानिए क्या है पूरा मामला!

दर्शकों को जिस मिर्जापुर 2 सीरीज का इंतजार था, शुरू हुई उसकी अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीमिंग। दर्शकों ने दिया अपना मिलाजुला रिस्पॉन्स, सोशल मीडिया पर तेज हुई बाॅयकट करने की मांग।

0
684

इंडिया का काफी लोकप्रिय वेब सीरीज मिर्जापुर 2 कि स्ट्रीमिंग अमेज़न प्राइम पर शुरू हो गई है। दर्शकों को पिछले काफी समय से इस सीरीज का इंतजार था। सोशल मीडिया पर इसे जल्द ही रिलीज करने की मांग भी की जा रही थी और हुआ भी कुछ वैसा ही क्योंकि मिर्जापुर 2 समय से पहले ही अमेज़न प्राइम पर उपलब्ध हो गई है, जिसकी खुशी सोशल मीडिया पर साफ दिखाई भी दे रही थी।

मिर्जापुर 2 में पिछले सीजन की तरह ही दमदार स्टार कास्ट है। जहां पर श्वेता त्रिपाठी शर्मा उस घायल महिला के रूप में सामने आईं जिसका आत्मविश्वास उनके कैरेक्टर में भी दिखाई देता है। शरद के किरदार में अंजुम शर्मा भी बेहतरीन काम करते हुए नजर आते हैं। अली फजल, पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, विजय वर्मा, अमिता सान्याल जैसे कई अहम किरदार हैं।

हालांकि मिर्जापुर 2 को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है ,क्योंकि इस सीरीज को लेकर पहले भी कई विवाद सामने खड़े हो चुके हैं। कई लोगों को यह सीरीज और इसके किरदार काफी पसंद आ रहे है, तो वहीं दूसरी ओर कई लोग सोशल मीडिया पर इसे बाॅयकट करने की मांग भी कर रहे हैं। बता दे इसे बाॅयकट करने का मामला CAA or NRC से जुड़ा हुआ है।

हम आपको बता दें इसी साल लागू हुए CAA or NRC को लेकर मिर्जापुर के एक्टर अली फजल ने काफी सारे आपत्तिजनक ट्वीट किए थे, जिसके बाद से ही दर्शकों के बीच में अली फजल की इमेज काफी खराब हो गई थी, इसके साथ ही अली ने अपने ट्वीट पर कभी माफी भी नहीं मांगी और अब जब मिर्जापुर 2 के स्ट्रीमिंग की खबर सामने आई, तभी से ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मस पर मिर्जापुर 2 को बाॅयकट करने की मांग की जा रही थी।

हालांकि सीरीज के रिस्पॉन्स को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है, सीरीज को बाॅयकाट करने की मांग काफी ज्यादा हुई थी, जिसका असर अब सोशल मीडिया पर दिखाई भी दे रहा है और अली फजल के एक ट्वीट से वजह से पूरी मिर्जापुर 2 के स्टार कास्ट खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

Image Source: Tweeted by @PrimeVideoIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here