चीन में फँसे पाकिस्तानी छात्र ने पाकिस्तान सरकार से की भारत से सीख लेने की अपील

0
377

बुहान | चीन में पढ़ाई कर रहे पाकिस्तानी छात्र इंटरनेट के जरिये अपनी वीडियो साझा कर के अपनी देश की सरकार से भावुक अपील करते हुए उन्हें वापस देश बुलाने की मांग कर रहे हैं। चीन में कोरोना वायरस के चलते 300 से अधिक लोग मारे गए हैं और लगभग 14 हजार लोग संक्रमित हैं। चीन में फँसे पाकिस्तानी छात्र अपनी सरकार से अपील करते हुए उन्हें भारत से सीख लेने को कह रहे हैं।

पाकिस्तानी छात्र द्वारा इंटरनेट पर डाले गए एक 90 सेकेंड के वीडियो में कह रहा है कि, “मैं पाकिस्तानी हूं और मेरा नाम नदीम अबाज है। मैं यह वीडियो चीन के शहर वुहान से बना रहा हूं, जहां 500 से अधिक पाकिस्तानी फंसे हुए हैं। बीते दिन मेरे विश्वविद्यालय के चार छात्रों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है और वे अस्पताल में गंभीर अवस्था में भर्ती हैं। इसलिए हम पाकिस्तानी सरकार से और दूतावास से अपील करते हैं कि वे यहां से निकलने में हमारी मदद करें, क्योंकि दिन पर दिन यहां के हालात बिगड़ रहे हैं। वायरस से हजारों लोग पहले ही संक्रमित हो चुके हैं और कई की मौत भी हो गई है। वायरस हर दिन फैल रहा है और अभी तक इसके रोकथाम का कोई हल नहीं निकला है। इसलिए मैं आपसे एक बार फिर अनुरोध करता हूं कि हमें यहां से बचाएं।”

इस वीडियो में वो पाकिस्तानी छात्र अपने छात्रावास की खिड़की से नीचे का दृश्य दिखा रहा है, जिसमें एक बस में कुछ लोगों को चढ़ते हुए देखा जा सकता है। छात्र ने दावा किया कि, यह चीन में भारतीय दूतावास की ओर से आई हुई बस है, जो अपने नागरिकों को यहां से सुरक्षित बाहर निकालने आई है।

छात्र के वायरल हो रहे इस वीडियो को पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, “वुहान में फंसे एक पाकिस्तानी छात्र ने दिखाया है कि कैसे भारतीय विद्यार्थियों को उनकी सरकार बाहर निकाल रही है. जबकि पाकिस्तान की सरकार ने अपने यहां के विद्यार्थियों को वहीं मरने के लिए छोड़ दिया है।”

इस मामलें को लेकर पाकिस्तान के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि “विपक्ष की कड़ी आलोचना के बावजूद, पाकिस्तान सरकार ने वायरस से प्रभावित चीन में फंसे पाकिस्तानियों को वहां से ना निकालने के अपने पहले के निर्णय पर अडिग रहने का फैसला किया है। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यह कदम उठाना मजबूरी है। पाकिस्तान सरकार, चीन के संपर्क में है और वहां अपने नागरिकों के लिए जरूरी व्यवस्थाएं कर रही है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here