ICC पर भड़के पाकिस्तानी खिलाड़ी, कहा, IPL की वजह से जानबूझ कर स्थगित किया गया टी-20 वर्ल्ड कप

टी-20 वर्ल्ड कप के स्थगित होने के बाद पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर और राशिद लतीफ़ ने ICC पर आरोप लगाया है कि उन्होंने आईपीएल की वजह से जानबूझ कर टी20 वर्ल्ड कप को स्थगित किया है।

0
402

कोरोना महामारी को देखते हुए ICC ने इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप को रद्द कर दिया था। ICC के इस फैसले के एक दिन बाद ही BCCI ने UAE में सितंबर और अक्टूबर विंडो में आईपीएल के 13वें सीजन के आयोजन की घोषणा कर दी। बोर्ड के इस फैसले के बाद अब पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है।

पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और राशिद लतीफ ने आरोप लगाया है कि ICC ने जानबूझकर टी20 वर्ल्ड कप को स्थगित किया है। ताकि BCCI बिना किसी परेशानी के आईपीएल का आयोजन कर सके। राशिद लतीफ़ ने कहा है कि ये फैसला सभी देशों के बोर्ड की सहमति से लिया गया है क्योंकि उन्हें पता है कि अगर वे इस साल टी20 वर्ल्ड कप की जगह आइपीएल खेलें तो आर्थिक रूप से ज्यादा फायदा होगा।

और पढ़ें: कोरोना के चलते स्थगित हुआ टी-20 वर्ल्ड कप, ICC के तीन टूर्नामेंट्स को लेकर हुआ बड़ा बदलाव

वहीं शोएब अख्तर ने कहा, “इस साल टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप खेला जा सकता था और ये मौका था जब भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के खिलाफ खेल सकते थे, लेकिन उन्होंने इसे जाने दिया। इसके पीछे कई कारण हैं और मैं विस्तार में नहीं जाना चाहता।” अख्तर और लतीफ ने जियो क्रिकेट से बात करते हुए ये प्रतिक्रिया दी है। दोनों खिलाड़ियों का मानना है कि इस साल वर्ल्ड कप और एशिया कप दोनों खेला जा सकता था लेकिन BCCI ताकतवर बोर्ड है जो ICC से अपनी बात मनवा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here