पाकिस्तान की एक बार फिर हुई फ़जीहत, यात्रियों से भरा पाकिस्तानी एयरक्राफ्ट मलेशिया में सीज

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) विमान यात्रियों से भरा सीज कर लिया गया है। ऐसा सब कुछ इसलिए हुआ क्योंकि यह विमान पाकिस्तान एयरलाइंस ने लीज पर लिया था लेकिन लीज रेंट ना चुकाने की वजह से यह मामला लोकल कोर्ट में पहुंच गया। जिसके बाद विमान कों जप्त कर लिया गया।

0
320

पाकिस्तान अपनी हरकतों से शर्मिंदा होता रहता है। आज ऐसे ही शर्मिंदा करने वाली खबर मलेशिया से आई है जहां पाकिस्तान के इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) विमान कों यात्रियों से भरा सीज कर लिया गया है। ऐसा सब कुछ इसलिए हुआ क्योंकि यह विमान पाकिस्तान एयरलाइंस ने लीज पर लिया था लेकिन लीज रेंट ना चुकाने की वजह से यह मामला लोकल कोर्ट में पहुंचा और कोर्ट के आदेश के बाद उड़ान भरने को तैयार इस विमान को जप्त कर लिया गया।

आपको बता दें कि पाकिस्तान ने दो विमान 2015 में वियतनाम से लीज पर लिए था। जिसमें से एक बोइंग-777 विमान भी एक है। लेकिन अब इस विमान को लीज ना चुकाने की वजह से मलेशिया में सीज कर लिया गया है। विमान के जब्द होने के बाद उसमें बैठे यात्री और 18 क्रू मेंबर भी फस गए है। कुछ लोग कह रहे है की करोना प्रोटोकॉल के अनुसार सबको 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया जाएगा।

पीआईए और पाकिस्तानी सरकार साथ मिलकर इसको सुलझाने में लगी है एयरलाइन कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से कहा है कि ये एक अस्वीकार्य हालात हैं और हम इसका हल निकालने में लगे हुए हैं। और यह मामला 6 महीने पहले ही कोर्ट में दायर है।
आपको बता दें कि पाकिस्तानी एयरलाइंस का शुरू से विवाद रहा है जब पिछले साल PIA विमान क्रैश हुआ तो खुद उनके मंत्री नहीं कहा था कि PIA के कई पायलट फर्जी होते हैं इसके बाद कई देशों ने उन पर बैन लगा दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here