आतंकवाद को सरंक्षण देने का नतीज़ा पड़ोसी देश पाकिस्तान को खुद भी भुगतना पड़ रहा है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आतंकवादियों नें घात लगाकर सुरक्षाकर्मियों के वाहन पर हमला कर दिया। इस आतंकी हमलें में 5 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गयी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के राजनपुर ज़िले में रविवार को पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों से भरा वाहन गुज़र रहा था। इसी वक़्त वहाँ पहले से ही घात लगाकर बैठे आतंकवादियों ने इस वाहन पर हमला कर दिया। आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोला बारी करते हुए 5 सुरक्षाकर्मियों को मौत के घाट उतार दिया। मारे गए 5 लोगों में दो ख़ुफ़िया विभाग के अधिकारी भी शामिल थे। इसके साथ ही दो पुलिसकर्मी और एक मुखबिर के भी इस हमलें के दौरान मारे जाने की ख़बर है।
हालाँकि अभी इस मामलें की ज़िम्मेदारी किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है। ऐसे मे इस बात का पता अभी तक नहीं चल सका है कि इस घटना को किस आतंकी संगठन ने अंजाम दिया है।
Image Source: Kanvkanv.com