भारत से बातचीत करने से पहले पाकिस्तान को कसना होगा आतंकियों पर शिकंजा: अमेरिका

0
331

वाशिंगटन | व्हाइट हाऊस ने कहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भारत और पाक के बीच तनाव कम करने को बढ़ावा दे रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने जोर दिया है कि दोनों देशों के बीच वार्ता तभी सफल होगी जब पाकिस्तान अपने देश में आतंकियों और चरमपंथियों पर शिकंजा कसेगा। ट्रम्प की आगामी भारत यात्रा के दौरान कश्मीर मुद्दे पर फिर मध्यस्थता की पेशकश पर अधिकारी ने कहा, “मुझे लगता है कि आप राष्ट्रपति से जो सुनेंगे वह भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने व अपने मतभेदों को हल करने के लिए एक-दूसरे के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने के लिए प्रेरित करने वाला होगा।”

अधिकारी ने कहा कि हमारा हमेशा से मानना है कि दोनों देशों (भारत और पाकिस्तान) के बीच किसी भी सफल बातचीत की नींव पाकिस्तान के अपने क्षेत्र में आतंकियों और चरमपंथियों पर कार्रवाई करने के प्रयासों पर आधारित है। हालांकि, ट्रम्प पहले भी कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता की पेशकश कर चुके हैं लेकिन भारत ने साफ कह दिया है कि तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की कोई गुंजाइश नहीं है।आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बुलावे पर भारत यात्रा पर आ रहे हैं। ट्रंप की भारत यात्रा कई मामलों में महत्वपूर्ण होने वाली है। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के पहले ट्रंप की इस भारत यात्रा पर दुनिया भर की नज़र टिकी हुई है।

Image Source: Tweeted by @WhiteHouse

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here