14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले में भारत के 44 जवान शहीद हो गए थे और उसके बाद भारत की सेना ने 26 फरवरी को एयर स्ट्राइक करके जैश ए मोहम्मद के आतंकी प्रशिक्षण शिविर को ध्वस्त किया था। इसी के साथ भारत की ओर से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब मिला था। पाकिस्तान के नापाक और गलत इरादों से दुनिया परिचित है लेकिन इस बार सबूतों के साथ पाकिस्तान के ही एक मंत्री ने इस बात को कुबूल कर लिया है कि पाकिस्तान आतंकवाद को शरण देता है। इसके साथ पाकिस्तान आतंकवादियों का समर्थन भी करता है। पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने गुरुवार को अपने बयान में कहा, “पुलवामा में हमला इमरान खान के नेतृत्व में पाकिस्तान की बड़ी कामयाबी है।”
इससे पहले सांसद एयाज़ सादिक ने कहा था, ” भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर बुलाई गई बैठक में खुद प्रधानमंत्री इमरान खान ने आने से इनकार किया था उसमें आर्मी चीफ आए तो लेकिन उनके पैर कांप रहे थे और उनके माथे पर पसीना था। उनका कहना था विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि अगर अभिनंदन को सीमा पार नहीं जाने देंगे तो रात 9:00 बजे पाकिस्तान पर हमला होगा।” 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों की बस पर घात लगाकर हमला किया गया था। इस घटना में 40 अर्धसैनिक बलों के जवान शहीद हुए थे और उसके बाद 26 फरवरी को भारतीय वायु सेना ने जवानों के साथ इसके जवाब के लिए पाकिस्तान के बालाकोट में आधी रात को हमला करके जैश ए मोहम्मद के आतंकी प्रशिक्षण शिविर को ध्वस्त कर दिया था।