भारतीय क्रिकेट टीम इस समय विश्व की नंबर 1 टीम मानी जाती है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने कई मौकों पर बाकी टीमों के लिए नए उदाहरण पेश किये हैं, जिसमें फिटनेस लेवल भी शामिल है। दरअसल जबसे विराट कोहली ने टीम इंडिया की कमान संभाली है, तभी से खिलाड़ियों की फिटनेस अलग स्तर पर पहुंच गयी है। बाकी देशों के बोर्ड भी अपने खिलाड़ियों को भारतीय टीम को फॉलो करने की नसीहत दे चुके हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच वकार यूनुस ने फिटनेस स्टैंडर्स को लेकर बड़ा बयान दिया है। वकार यूनुस का मानना है कि उनकी टीम फिटनेस के मामले में भारतीय टीम से ज्यादा पीछे नहीं है। वकार ने कहा, ”विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट सहित आधुनिक क्रिकेट के सभी प्रारूपों को विकसित किया है। वनडे क्रिकेट उन्हें बहुत सूट करता है और वह टेस्ट क्रिकेट में भी शानदार हैं।”
वकार ने विराट की फिटनेस पर बात करते हुए कहा, ”सबसे बड़ा अंतर जो उन्होंने क्रिकेट में पैदा किया है और जिसका दुनिया भर में पालन किया जाता है, वह है, उनकी फिटनेस। इस बात में कोई शक नहीं है कि आज कई खिलाड़ी फिट हैं। विराट उनमें से टॉप खिलाड़ी हैं लेकिन हमारे खिलाड़ी भी कुछ कम नहीं हैं। आप बाबर आजम को ही देख लीजिए। वह पूरी तरह से फिट हैं। फिटनेस के मामले में पाकिस्तान टीम नया उदाहरण पेश कर रही है।”
Image Source: Twitter