लगातार भारत के द्वारा लिए जाने वाले फैसलों से पाकिस्तान पूरी तरह बौखला चुका है और यह बौखलाहट राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की ओर से बार-बार दिखाई जा रही है। अपने आतंकी इरादों के कारण पाकिस्तान दुनिया के मुस्लिम मुल्कों से भी दूर होता जा रहा है। दुनिया के कद्दावर मुस्लिम देश भी पाकिस्तान के साथ रहना नहीं चाहते।
हम आपको बता दें एक डिबेट शो में जहां पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी बैठे थे। उन्होंने O.I.C. को धमकी दे डाली और O.I.C. को धमकी देते हुए उन्होंने कहा, “हम एक साल से उन से निवेदन कर रहे हैं कि चाहे फिलिस्तीन का मसला हो या कश्मीर का मसला हो। यह दोनों ही O.I.C. के बेहद करीब थे। आज अयोध्या के राम मंदिर का शिलान्यास हो रहा है।
O.I.C. कब तक खामोश रहेगी और क्यों रहेगी? मैं O.I.C. से गुजारिश करना चाहूंगा कि आप काउंसिल ऑफ फॉरेन मिनिस्टर बुलाइए अगर आप नहीं बुला सकते, तो मैं अपने वजीरे आजम से कहूंगा कि वह मुस्लिम देश जो कश्मीर के मुद्दे पर हमारे साथ खड़ा होना चाहते हैं। वे हमारी बैठक में शामिल हों चाहे वह इसका हिस्सा हों या न हों। आज OIC का फैसला करना है कि वह एक फाउंडिंग मेंबर का साथ देती है कि नहीं।”
ओआईसी संयुक्त राष्ट्र के बाद दूसरा सबसे बड़ा संगठन है। जिसमें 57 मुस्लिम देश जुड़े हुए हैं। O.I.C. का हेड क्वार्टर सऊदी अरब के जेद्दाह में है। पाकिस्तान ने इस मंच का प्रयोग कई बार अपने आतंकी इरादों को बढ़ावा देने के लिए किया है।