भारत को राफेल विमानों की पहली खेप मिलने के बाद से ही पाकिस्तान में बौखलाहट शुरू हो गयी है। 5 राफेल विमानों के भारत आते ही पाकिस्तान की ओर से अजीबोगरीब बयान सामने आ रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान की ओर से एक और बड़ा बयान आया है। पाकिस्तान ने कहा है कि भारत चाहे 500 राफेल विमान ले आए लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने कहा, ”हमारी सेना पूरी तरह से तैयार है। भारत राफेल लाए या एस-400, हम इस सब से डरने वाले नहीं हैं, हम पूरी आक्रामकता से जवाब देने के लिए तैयार हैं।” न्यूज इंडिया 18 की रिपोर्ट के मुताबिक ये खबर पाकिस्तान के डॉन अख़बार में छपी है।
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की ओर से ये बयान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के ट्वीट के बाद दिया गया है। राजनाथ सिंह ने राफेल विमानों के भारत आने पर ट्वीट करते हुए कहा था कि इससे उनकी चिंता बढ़नी चाहिए जो भारत की अखंडता और संप्रभुता को चुनौती देना चाहते हैं।
इसी के जवाब में जनरल बाबर ने कहा, “फ्रांस से लेकर भारत तक जिस तरह 5 राफेल की यात्रा को कवर किया गया वो उनकी असुरक्षा के स्तर को दिखाता है। इसके बावजूद चाहे वो 5 राफेल ख़रीदें या 500 हमें कोई चिंता नहीं। हम बिल्कुल तैयार हैं और हमें हमारी क्षमताओं पर कोई संदेह नहीं।”