पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, जवाबी कार्रवाई में भारत ने ढेर किए पाकिस्तान के 11 जवान

दिवाली के मौके पर भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। शुक्रवार सुबह ही पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर सीजफायर तोड़ा पाकिस्तान की फायरिंग में बीएसएफ और आर्मी के 4 जवान शहीद हो गए और छह नागरिकों की भी मौत हो गई। सेना ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के 3 कमांडो समेत 11 जवानों को ढेर कर दिया।

0
434
सांकेतिक चित्र

पाकिस्तान एक ऐसा देश है जो लगातार भारत से दुश्मनी मोल लेता है और हार कर अपने घर बैठ जाता है। दीपावली के मौके पर भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।शुक्रवार सुबह ही पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तान की फायरिंग में बीएसएफ और आर्मी के 4 जवान शहीद हो गए। इसके अलावा छह नागरिकों की मौत भी हो गई भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की और पाकिस्तानी सेना के 3 कमांडो समेत 11 जवानों को ढेर कर दिया। पाकिस्तान की फायरिंग में बारामूला सेक्टर में बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल शहीद हुए। राकेश उत्तराखंड के ऋषिकेश जिले के गंगा नगर के रहने वाले थे। उड़ी सेक्टर में 2 सेना के जवान और गुरेज सेक्टर में 1 जवान भी शहीद हुए। फायरिंग में मारे गए छह नागरिकों में से तीन उड़ी सेक्टर के रहने वाले थे। चार अन्य जवान और आठ गंभीर रूप से घायल हैं। इसके अलावा इन सभी का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपावली पर देश की रक्षा के लिए सरहद पर तैनात जवानों के लिए ट्वीट किया लिखा, “साथियों हम अपने उन जांबाज सैनिकों को भी याद रखना है । जो इन त्योहारों में भी सीमाओं पर डटे हैं। भारत माता की सेवा और सुरक्षा कर रहे हैं। हमें उनको याद करके ही अपने त्यौहार मनाने हैं! हमें घर में भारत माता के इन वीर बेटे बेटियों के सम्मान में एक दिया जलाना है। मैं उन परिवारों के त्याग को भी नमन करता हूं,जिनके बेटे बेटियां आज सरहद पर हैं!..हर वह व्यक्ति जो देश की किसी न किसी जिम्मेदारी की वजह से अपने घर पर नहीं है!.. अपने परिवार से दूर है, मैं ह्रदय ऐसे ऐसे लोगों का आभार व्यक्त करता हूं!..”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here