पाकिस्तान में बढ़ी महँगाई के लिए भारत जिम्मेदार- पाक मंत्री

0
302

हमारा पड़ोसी देश इस वक़्त आसमान छूती महँगाई से जूझ रहा है। पाकिस्तान में खाद्य पदार्थों से लेकर घरेलू उपयोग की चीजों के भी दाम आसमान छूते नज़र आ रहे है। इस वक़्त पाकिस्तान में टमाटर का दाम 300 रुपये प्रति किलो तक पहुँच चुका है। पड़ोसी देश के लोगों में बढ़ती महँगाई को लेकर सरकार के प्रति काफ़ी रोष देखने को मिल रहा है। इसी बीच पाकिस्तान के एक वरिष्ठ मंत्री ने पाकिस्तान में खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों के लिए भारत के साथ व्यापार रद्द होने को जिम्मेदार ठहराया है।

मंगलवार शाम को प्रधानमंत्री इमरान खान की आर्थिक मामलों की टीम के वरिष्ठ सदस्य ताजा आर्थिक हालात के बारे में मीडिया को संबोधित कर रहे थे, इसी बीच पाकिस्तान के आर्थिक मामलों के मंत्री हमाद अजहर ने यह टिप्पणी की।

पाकिस्तान के मुख्य समाचार पत्र डॉन में छपी खबर के मुताबिक, पाकिस्तान के आर्थिक मामलों के मंत्री अजहर ने कहा कि- “आसमान छूती कीमतें खासतौर से खाद्य महंगाई भारत के साथ व्यापार रद्द होने पैदा हुई और इसमें मौसमी तत्व तथा बिचौलियों की भी भूमिका है। उन्होंने कहा कि केंद्र सस्ता बाजार लगाने के लिए प्रांतीय सरकार के साथ इस मामले पर विचार कर रहा है।”

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि- “महंगाई जनवरी-फरवरी से कम होना शुरू होगी। यह टिप्पणियां तब आई हैं जब टमाटर के दाम 300 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए हैं जिससे लोग परेशान हो गए हैं क्योंकि यह उनके भोजन की अहम सामग्री है।

पाकिस्तान ने पांच अगस्त को भारत द्वारा जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा हटाए जाने के बाद उसके साथ कूटनीतिक संबंध कमतर कर दिए और व्यापार निलंबित कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here