अमेरिकी डाक सेवा में राष्ट्रपति ट्रंप के दखल से विपक्षी डेमोक्रेट्स नाराज

राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व में व्हाइट हाउस चुनाव से पहले डाक सेवा की भूमिका को कमतर करने का प्रयास कर रहा है। उधर अमेरिकी लोग कोरोना के खतरे को देखते हुए नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में डाक के जरिये मतदान करने के प्रयास में हैं। ऐसे में ट्रंप का डाक सेवा में दखल देना विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी को नागवार लग रहा है।

0
270

वाशिंगटन | अमेर‍िकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के डाक सेवा प्रमुख पोस्टमास्टर जनरल लुईस डीजॉय कांग्रेस के सामने उपस्थित होने को राजी हो गए हैं। विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी लगातार इस बात की मांग कर रही थी कि डीजॉय को कांग्रेस और प्रतिनिधि सभा की समिति के समक्ष पेश होकर अपना पक्ष स्‍पष्‍ट करना चाहिए। दरअसल अमेरिका में विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी ने डाक सेवा प्रमुख डीजॉय पर आरोप लगाया है कि वह राष्‍ट्रपति ट्रंप के इशारे पर काम करते हुए राष्‍ट्रपति चुनाव में मेल इन बैलेट प्रक्रिया को बाधित कर रहे हैं।

डाक में विलंब तथा नए शुल्क एवं सेवाओं में कटौती करने के कदमों के कारण नए पोस्टमास्टर जनरल लुइस डिजॉय की देशभर में आलोचना हुई थी। विपक्ष की डेमोक्रेटिक पार्टी ने बैलेट चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने का आरोप तब लगाया जब डाक प्रमुख ने डेमोक्रेट्स की मांग पर सवाल उठाते हुए मेल इन बैलेट प्रक्रिया के लिए हाथ खड़े कर दिए थे।

राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व में व्हाइट हाउस चुनाव से पहले डाक सेवा की भूमिका को कमतर करने के प्रयास कर रहा है। उधर अमेरिकी लोग कोरोना के खतरे को देखते हुए नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में डाक के जरिये मतदान करने के प्रयास में हैं। ऐसे में ट्रंप का डाक सेवा में दखल देना विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी को नागवार लग रहा है।

डेमोक्रेट्स का कहना है कि डाक सेवा में ओवर टाइम की कटौती, अतिरिक्‍त मेल परिवहन सेवा पर प्रतिबंध और वितरण नीतियों के बदलाव के कारण मेल डिलीवरी को जानबूझ कर धीमा किया जा रहा है। डेमोक्रेट्स का दावा है कि राष्‍ट्रपति ट्रंप बार-बार और बिना सबूत के इस प्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।

इस पर अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने रविवार को कहा कि अमेरिकी डाक सेवा को लेकर चल रहे संकट के बीच वह सदन का सत्र दोबारा बुला रही हैं। पेलोसी ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि को बीच में ही रोककर मतदान कराने की बात कर रही हैं। यह मतदान डाक सेवा में ट्रंप प्रशासन द्वारा किए गए बदलावों को रोकने के लिए होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here