दुनिया के सबसे बड़े शहरों में से एक लन्दन की सड़क पर चाक़ूबारी की घटना सामने आयी है। एक युवक पर कुछ लोग चाकू से हमला करते नज़र आ रहे थे। इस घटना में कई लोगों के घायल होने की ख़बर है। घटना के चश्मदीद रहे बीबीसी के जॉन मैकमनस ने बताया कि वो लंदन ब्रिज पर साउथ बैंक से नॉर्थ बैंक की ओर जा रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि ब्रिज पर पुरुषों का एक समूह लड़ रहा था। उन्होंने बताया कि जब पुलिस आई तो उसने गोलियां चलाकर लोगों को तितर-बितर किया।
घटनास्थल के क़रीब एक रेस्टोरेंट में बैठी चश्मदीद नोआ बॉडनर ने बताया कि “लोगों की भीड़ अंदर आ रही थी और हर कोई टेबल के नीचे घुस रहा था। पुलिस ने हमसे कहा था कि हम खिड़कियों से दूर रहें। जो लोग बाहर से आए थे उन्होंने बताया कि बाहर गोलियां चलाई जा रही हैं। इसके बाद रेस्टोरेंट के मैनेजर ने भागते हुए दरवाज़ा बंद करने के लिए आया और उसने स्टाफ़ से कहा कि वो रेस्टॉरेंट के आगे से हट जाएं।”
हालाँकि अभी तक पुलिस हमला करने वाले लोगों को पकड़ नहीं सकी है और ना ही उनका कुछ पता चल सका है। पुलिस का अनुमान है कि ये घटना किसी की आपसी रंजिश हो सकती है।