Kaun Banega Crorepati इस कार्यक्रम को लाखों-करोड़ों दर्शक देखते हैं। अमिताभ बच्चन जिस प्रकार बड़े पर्दे पर सुपरहिट हैं ठीक उसी प्रकार छोटे पर्दे पर उनका यह कार्यक्रम भी खूब देखा जाता है। बहुत सारे लोग मनोरंजन के लिए इस कार्यक्रम को देखते हैं तो बहुत सारे लोग अपनी नॉलेज बढ़ाने के लिए इसको देखते हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि Kaun Banega Crorepati में ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा खेल जगत से जुड़े कई अन्य लोग भी इस कार्यक्रम में दिखाई दे सकते हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश पॉपुलर टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में पहुंचेंगे। सोशल मीडिया पर जारी प्रमोशन में दोनों खिलाड़ियों के सेट पर आते ही होस्ट अमिताभ बच्चन जोश में आ जाते हैं और वह जोर-जोर से ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाने लगते हैं।
View this post on Instagram
सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर इस आने वाले शो का एक प्रोमो शेयर किया है। इसके कैप्शन में लिखा, ‘ अपने देश का नाम रोशन करके केबीसी 13 के मंच पर आने वाले हैं टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा और पीआर श्रीजेश। सुनिए उनके संघर्ष और ओलंपिक के अनुभव को।’ नीरज और श्रीजेश के एपिसोड का प्रीमियर 17 सितंबर को होगा। शो के फैन्स उन्हें अमिताभ बच्चन के साथ गेम खेलते देखने के लिए उत्साहित हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ वाह क्या प्रोमो है, इतना गर्व का क्षण। दूसरे यूजर्स ने लिखा, ‘स्क्रीन पर आइकन देखने और ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ सुनने के लिए रोंगटे खड़े हो जाते हैं। यूथ आइकॉन… बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।’
आप सभी जानते हैं कि नीरज ने ओलंपिक में जैवलिन थ्रो के फाइनल इवेंट में 87.58 मीटर का थ्रो फेंककर ट्रैक एंड फील्ड में देश को पहला मेडल दिलाया था।
View this post on Instagram