भारत की संस्कृति का जलवा पूरे विश्व में दिखाई देता है हाल ही में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी पुस्तक अ प्रॉमिस्ड लेंड में भारत से जुड़ी कई प्रमुख बातें कहीं हैं… ओबामा ने लिखा भारत के लिए मेरे दिल में खास जगह है। मैंने बचपन में कई साल इंडोनेशिया में बताएं, वहां महान भारतीय ग्रंथ रामायण और महाभारत से जुड़ी कहानियां सुनी। यह लगाव शायद इसलिए भी है क्योंकि भारत बहुत बड़ा देश है दुनिया की कुल आबादी का छठवां हिस्सा यहां मौजूद है।दो हजार से ज्यादा जनजातियां और 700 से ज्यादा भाषाएं भारत पर बोली जाती हैं।
बराक ओबामा अपनी पुस्तक में लिखते हैं कि उन्हें भारत यात्रा करने का मौका बहुत देर से मिला! मेरी कल्पना के लिए भारत एक खास जगह थी लेकिन वहां जाने का मौका मुझे राष्ट्रपति बनने के बाद ही मिल पाया… कॉलेज के दिनों में भारत और पाकिस्तान की कई दोस्त मुझे बताते थे कि दाल या कीमा कैसे बनाना है? उन्होंने मुझे बॉलीवुड की कई फिल्में भी दिखाई!.. इससे पहले बराक ओबामा अपनी पुस्तक में कई बड़े खुलासे भी कर चुके हैं…उन्होंने कहा था, “राहुल गांधी में सब्जेक्ट का मास्टर होने की योग्यता या जुनून नहीं है यही उनकी सबसे बड़ी कमजोरी है। ” इसके अलावा उन्होंने अपनी पुस्तक में लिखा है, ” सोनिया गांधी ने मनमोहन सिंह को इसीलिए भारत का प्रधानमंत्री बनाया था क्योंकि उन्हें लगता था कि मनमोहन सिंह से उनके बेटे राहुल गांधी को किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है…” उन्होंने अपनी इसी पुस्तक में पाकिस्तानी फौज पर बड़ा खुलासा करते हुए यह लिखा था, “पाकिस्तानी फौज तथा आईएसआई में कई लोग अलकायदा के मददगार हैं यह ओपन सीक्रेट है।