फूफा के बाद अब रैना के भाई की मौत, पठानकोट में हुआ था हमला

पठानकोट में सुरेश रैना की बुआ के परिवार पर हुए हमले में अब रैना के फूफा के बाद उनके भाई की भी मौत हो गयी है। रैना ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी और पंजाब पुलिस से इस मामले को गंभीरता से लेने की मांग की।

0
820

पठानकोट के थारियाल गांव में भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना की बुआ के परिवार पर डकैत द्वारा हुए हमले में रैना के फूफा अशोक की पहले ही हत्या हो चुकी थी। जबकि उनकी बुआ का परिवार अस्पताल में भर्ती था। वहीं अब रैना के फूफा के बाद उनके भाई की भी मौत हो गयी है। जबकि उनकी बुआ गंभीर हालत में भर्ती है। रैना ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।

अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपने भाई की मौत और इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए रैना ने पंजाब पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेने की मांग की। रैना ने ट्वीट करते हुए कहा, ”मेरे परिवार के साथ पंजाब में जो हुआ, बहुत भयानक था। मेरे अंकल की हत्या कर दी गई। मेरी बुआ और मेरे दोनों कजिन को इस हमले में गंभीर चोटें आई हैं। दुर्भाग्य से बीती रात मेरे कजिन ने भी दम तोड़ दिया, जो बीते कई दिनों से मौत से लड़ रहा था। मेरी बुआ की हालत भी बहुत-बहुत गंभीर है और वह लाइफ सपॉर्ट पर हैं।”

रैना ने दूसरे ट्वीट में कहा, ”आज तक हमें यह मालूम नहीं है कि उस रात सही में हुआ क्या था और यह किसने किया है? मैं पंजाब पुलिस से इस मामले में छानबीन की अपील करता हूं। कम से कम हमें इतना तो जानने का अधिकार है कि आखिर किसने इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया है? उन अपराधियों को और अपराध करने के लिए खुला नहीं छोड़ा जा सकता।”

बता दें कि रैना आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस ले चुके हैं। उनके आईपीएल छोड़ने के पीछे सीएसके के मैनेजमेंट के साथ विवाद बताया जा रहा है। जबकि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रैना ने अपनी बुआ के परिवार पर हुए हमले के चलते ये फैसला लिया।

Image Source : Tweeted by @ImRaina

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here