सियोल | उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के स्वास्थ्य को लेकर इस वक्त काफी अटकलें लगाई जा रही हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक किम जोंग उन की हार्ट सर्जरी के बाद उनकी हालत बेहद नाजुक है। बताया जा रहा है कि किम जोंग ब्रेन डेड हो चुके हैं। ऐसे में अगर किम की सेहत में जल्द कोई सुधार नहीं होता है तो उनकी बहन किम यो जोंग नॉर्थ कोरिया की सत्ता संभाल सकती हैं।
किम यो जोंग, नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग उन की छोटी बहन हैं। पिछले दो सालों में वह किम के आसपास अक्सर देखी जाती हैं। वह सत्ताधारी वर्कर्स पार्टी की शक्तिशाली केंद्रीय समिति की उपाध्यक्ष भी हैं। 31 वर्षीय किम यो जोंग अपने भाई और तानाशाह किम जोंग उन की काफी करीबी मानी जाती हैं। हालाँकि साउथ कोरिया और चाइनीज अधिकारियों ने किम जोंग उन को लेकर आई खबर के बारे में कुछ भी कहने आए मना कर दिया है।
लेकिन रिपोर्ट्स में कहा गया है कि स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की वजह से ही किम जोंग उन सरकार के अहम कार्यक्रमों में मौजूद नहीं रहे। साथ ही यदि 36 वर्षीय किम जोंग उन की तबीयत में सुधार नहीं होता है तो उनकी बहन और विश्वासपात्र किम यो जोंग देश की अगली तानाशाह हो सकती हैं। आपको बता दें कि किम जोंग उन अपने परिवार के तीसरी पीढ़ी के नेता हैं। 2011 में पिता किम जोंग II की हार्ट अटैक से मौत के बाद किम जोंग जूनियर ने सत्ता संभाली। 1948 में देश के गठन के बाद से ही किम के परिवार का उत्तर कोरिया की सत्ता पर कब्जा रहा है।
Image Attribution: Kremlin.ru / CC BY