भारतीय निशानेबाजों को अभ्यास में ना हो कोई परेशानी, घर बैठे उपकरण उपलब्ध कराएगा खेल मंत्रालय

भारतीय निशानेबाज़ों ने 2021 ओलंपिक की तैयारी शुरू कर दी है। कुछ खिलाड़ी घर पर ही अभ्यास कर रहें हैं। ऐसे खिलाड़ियों को अभ्यास में कोई परेशानी ना हो, इसके लिए खेल मंत्रालय खिलाड़ियों को खास सुविधाएं प्रदान करेगा।

0
520

कोरोना महामारी ने खेल जगत पर बुरी तरह से अपना प्रभाव डाला है। भले ही क्रिकेट कई महीनों बाद पटरी पर लौट गया हो लेकिन 2021 में होने वाले ओलंपिक की तैयारी के लिए भारतीय खिलाड़ी अभी भी अभ्यास शुरू नहीं कर पाए है। इसी को देखते हुए खेल मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है।

केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने घोषणा की है कि अगले साल होने वाले ओलंपिक खेलों की तैयारी के लिए भारतीय निशानेबाज़ों को कोई परेशानी ना हो, इसके लिए मंत्रालय की ओर से खिलाड़ियों को खास तरह की सुविधाएं दी जाएंगी। खेल मंत्रालय द्वारा खास प्रबंध किए जाने के बाद भारतीय निशानेबाज अपनी घरेलू रेंज से बाहर गए बिना अभ्यास कर सकेंगे।

बता दें कि ओलंपिक की तैयारी को देखते हुए भारतीय निशानेबाज़ों ने अभ्यास की शुरुआत कर दी है। SAI ने कुछ रेंज को खोल दिया है जबकि कुछ खिलाड़ी अपने घरों में ही अभ्यास कर रहें है। हाल ही में किरेन रिजिजू ने कर्णी रेंज का दौरा किया।

दौरे के बाद किरेन रिजिजू ने ट्वीट करते हुए कहा ‘डॉ. कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज पर सुविधाओं का जायजा लिया। अभ्यास शुरू हो चुका है और स्वास्थ्य सुरक्षा के सभी उपाय किए जा रहे हैं। शीर्ष निशानेबाजों को उनके घर पर सर्वश्रेष्ठ स्तर के उपकरण मुहैया कराए जाएंगे।’

Image Source: Tweeted by @KirenRijiju

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here