कोरोना महामारी ने खेल जगत पर बुरी तरह से अपना प्रभाव डाला है। भले ही क्रिकेट कई महीनों बाद पटरी पर लौट गया हो लेकिन 2021 में होने वाले ओलंपिक की तैयारी के लिए भारतीय खिलाड़ी अभी भी अभ्यास शुरू नहीं कर पाए है। इसी को देखते हुए खेल मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है।
केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने घोषणा की है कि अगले साल होने वाले ओलंपिक खेलों की तैयारी के लिए भारतीय निशानेबाज़ों को कोई परेशानी ना हो, इसके लिए मंत्रालय की ओर से खिलाड़ियों को खास तरह की सुविधाएं दी जाएंगी। खेल मंत्रालय द्वारा खास प्रबंध किए जाने के बाद भारतीय निशानेबाज अपनी घरेलू रेंज से बाहर गए बिना अभ्यास कर सकेंगे।
बता दें कि ओलंपिक की तैयारी को देखते हुए भारतीय निशानेबाज़ों ने अभ्यास की शुरुआत कर दी है। SAI ने कुछ रेंज को खोल दिया है जबकि कुछ खिलाड़ी अपने घरों में ही अभ्यास कर रहें है। हाल ही में किरेन रिजिजू ने कर्णी रेंज का दौरा किया।
I've personally checked everything at KS Shooting Range. India has emerged as World Shooting powerhouse. High hopes in Olympics! Decided to provide quality ammunitions to our top shooters at KSSR or at their doorsteps wherever practicing. Hostel construction is almost complete. https://t.co/kCvEJirzWv pic.twitter.com/IgXRUAz3Gr
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) September 9, 2020
दौरे के बाद किरेन रिजिजू ने ट्वीट करते हुए कहा ‘डॉ. कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज पर सुविधाओं का जायजा लिया। अभ्यास शुरू हो चुका है और स्वास्थ्य सुरक्षा के सभी उपाय किए जा रहे हैं। शीर्ष निशानेबाजों को उनके घर पर सर्वश्रेष्ठ स्तर के उपकरण मुहैया कराए जाएंगे।’
Image Source: Tweeted by @KirenRijiju