सड़क परियोजनाओं पर कोरोना संक्रमण का नहीं हुआ असर, “कई राज्यों में तेजी के साथ हो रहा है काम” नितिन गडकरी

भारत के केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा है कि कोरोना का सड़क परियोजनाओं पर कोई असर नहीं हुआ है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि हम सभी राज्यों में कार्य कर रहे हैं!

0
320

भारत के केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को हिंदुस्तान टाइम्स सम्मिट 2020 के कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने इस कार्यक्रम में कहा, “कोरोना का सड़क परियोजनाओं पर कोई असर नहीं हुआ है।” इस दौरान केंद्रीय परिवहन मंत्री ने कहा, “हम ग्रीन हाईवे बना रहे हैं, हम दिल्ली मुंबई हाईवे बना रहे हैं, हम दिल्ली बेंगलुरु हाईवे बना रहे हैं। कई बार हाईवे घुमाव वाले होते हैं,हमने सभी सड़कों का एलाइनमेंट सीधा रखने का फैसला किया है।”

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने बताया,”लगातार यातायात में किए जा रहे सुधारों के कारण सड़क हादसों में कमी आई है। अगले दो से तीन महीनों में फास्ट टैग अनिवार्य कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया पहले की अपेक्षा इस बार दुर्घटनाओं में 20% की कमी आई है।”

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने इस कार्यक्रम में कहा, “हम दिल्ली और अमृतसर के बीच ग्रीन हाईवे बना रहे हैं। अभी दिल्ली से मेरठ जाने में तीन से चार घंटे का समय लगता है लेकिन अब इस पूरे यात्रा में केवल 45 मिनट का समय लगेगा… आप पूरे देश में जाएं और इसका जायजा ले, आपको पता चलेगा कि इसी तरह के विकास कार्य सभी राज्यों में चल रहे हैं।”

Image Source: Tweeted by @OfficeOfNG

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here