यूपी में नितिन गडकरी का वादा, “5 वर्षों में अमेरिका को टक्कर देंगी राज्य की सड़कें…”

उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव को देखते हुए सोमवार को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राष्ट्रवाद, सुशासन और विकास को अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा है कि उनका वचन पत्थर की लकीर है, आने वाले 5 वर्षों में यूपी की सड़कें यूरोपियन स्टैंडर्ड की नहीं, बल्कि अमेरिका को टक्कर देंगी।

0
164
चित्र साभार: ट्विटर @NitinGadkari

भारत के केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का प्रचार कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपनी एक जनसभा के दौरान कहा है कि उनका वचन पत्थर की लकीर है, आने वाले 5 वर्षों में यूपी की सड़कें यूरोपियन स्टैंडर्ड की नहीं, बल्कि अमेरिका को टक्कर देंगी। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश को लगभग 1500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी। अपने संबोधन के दौरान गडकरी ने कहा कि उनके पास ऐसा मंत्रालय है, जहाँ पैसों की कोई कमी नहीं है। राज्यों को स्पष्ट संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि वे (राज्य) माँगते-माँगते थक जाएँगे, किन्तु उनका मंत्रालय देते-देते नहीं। यूपी के विकास की बात करते हुए गडकरी ने कहा कि आने वाले पाँच वर्षों में यहाँ पाँच लाख करोड़ के कार्य होंगे।

एक बार फिर योगी सरकार बनानी है : नितिन गडकरी

उन्होंने यूपी की जनता से अपील करते हुए कहा कि उन्हें बस योगी सरकार को एक बार फिर से सत्ता में लाना है। केंद्रीय मंत्री ने खुद को किसान बताते हुए किसानों से अन्नदाता के बजाए ऊर्जादाता बनने की अपील की। उन्होंने कहा कि वो 2007 से कह रहे थे कि किसान ऊर्जादाता बनें और आज उसी मॉडल पर उत्तर प्रदेश में इथेनॉल का उत्पादन किया जा रहा है। गडकरी ने वादा किया कि अगले तीन महीने के अंदर टोयोटा (Toyota), सुजुकी (Suzuki), हुंडई (Hyundai), मर्सिडीज (Mercedes) और BMW फ्लेक्स इंजन का निर्माण करेंगी, इसका लाभ किसानों को मिलेगा। गडकरी ने यह भी बताया कि फ्लेक्स इंजन का फायदा यह होता है कि उसमें 100 फीसदी इथेनॉल का इस्तेमाल करने पर भी गाड़ियाँ चलेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here