टोक्यो पैराओलंपिक में भारत के एथलीट निषाद कुमार 2.06 मीटर की ऊँची जंप लगाकर वैश्विक स्तर पर भारत का मान बढ़ा दिया है। निषाद ने बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत का नाम दुनिया में रोशन किया है। निषाद ने मेडल जीतने के अलावा एक नया रिकॉर्ड भी बना दिया है। आपकों बता दें कि सुबह टेबल टेनिस में भविना पटेल नें भारत को सिल्वर मेडल दिलाकर पैराओलंपिक में खाता खोल दिया था। हालांकि उनको इस ओलंपिक में चीन की खिलाड़ी यिंग झोऊ के हाथों 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। और भावना स्वर्ण पदक नहीं जीत पायीं थीं।
बता दें कि टोक्यो पैरालिंपिक में भारत को सिल्वर मेडल दिलाने वाले निषाद कुमार हिमाचल प्रदेश के ऊना के रहने वाले हैं। उन्होंने पैरालिंपिक खेलों की शुरुआत से पहले बेंगलुरु के कोचिंग कैंप में महीनों तक कड़ी मेहनत की थी। इस अहम मुकाबले से पहले उनके गांव में उनके लिए लगातार दुआएं मांगी जा रही थीं। इस जीत के बाद निषाद के गाँव में उत्सव का माहौल है। टोक्यो में पुरुषों को उंची कूद में निषाद कुमार के रजत पदक (सिल्वर मेडल) जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि वे एक असाधारण एथलीट हैं, मैं इससे बहुत खुश हूं। तथा काँग्रेस नेता राहुल गाँधी ने भी उन्हें विजयी होने की शुभकामनाएं दी हैं। वहीं राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर देश के नाम एक और मेडल आया है। निषाद कुमार को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं। आपने देश का नाम रोशन करते हुए सभी को गर्व महसूस करवाया है।
More joyful news comes from Tokyo! Absolutely delighted that Nishad Kumar wins the Silver medal in Men’s High Jump T47. He is a remarkable athlete with outstanding skills and tenacity. Congratulations to him. #Paralympics
— Narendra Modi (@narendramodi) August 29, 2021
Another #Silver for India on National Sports Day.
Congratulations to Nishad Kumar for the stellar performance. You’ve done our country proud. #TokyoParalympics pic.twitter.com/byO6vm28KI
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 29, 2021
निषाद शुरुआत से ही बेहतरीन फॉर्म में नजर आए और उन्होंने पहले प्रयास में ही 2.02 मीटर की कूद को पार किया। इसके बाद भारत के इस पैरा एथलीट ने 2.06 मीटर की जंप को दूसरे प्रयास में पार करके नया एशियाई रिकॉर्ड स्थापित किया। निषाद हालांकि, 2.09 मीटर की जंप को तीनों ही कोशिश में पार करने में असफल रहे, जिसके चलते उनको गोल्ड मेडल जीतने का सपना अधूरा रह गया। निषाद उन खिलाडियों में से एक थे, जिनसे भारत को पैरालंपिक खेलों में मेडल की उम्मीद थी। पैरालंपिक 2020 में भारत ने नाम अब दो मेडल हो गए हैं और दोनों ही सिल्वर हैं। राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर देश को एक दिन में दो मेडल दिलाकर भारत के पैरा एथलीट्स ने लोगों को खुशी से झूमने का सुनहरा मौका प्रदान किया है।