न्यूज़ीलैंड के ज्वालामुखी विस्फोट में अब तक 16 लोगों की मौत, पुलिस ने ज़ारी की मृतकों की राष्ट्रीयता

0
586

न्यूजीलैंड के व्हाइट आइलैंड पर सोमवार (9 दिसंबर) को अचानक ज्वालामुखी फट गया था। जिसमें अब तक कुल 16 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पहले इस दुर्घटना में 9 लोगों के मरने और 18 लोगों के घायल होने की ख़बर आ रही थी। लेकिन अब मारने वालों की संख्या 16 तक पहुँच चुकी है। वहीं घायलों की संख्या 20 तक पहुँच गयी है। इसके अलावा अभी भी कई लोग वहाँ फँसे हुए हैं। पुलिस ने कहा कि व्हाइट आइलैंड पर लगभग 50 लोग गए हुए थे तभी ज्वालामुखी में दोपहर के करीब अचानक विस्फोट हो गया था।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक़ मृतकों की संख्या में और भी बढ़ोत्तरी हो सकती है, क्योंकि दुर्घटना में घायल 20 लोगों में से ज्यादातर की हालत काफ़ी गंभीर है। इस दुर्घटना की वज़ह से दो सगे भाईयों की भी जान जा चुकी है। अस्पताल में दम तोड़ने वाले दोनों पीड़ित आस्ट्रेलियाई निवासी और सगे भाई थे, जिनमें से एक की उम्र 13 और दूसरे की उम्र 16 साल थी।

न्यूज़ीलैंड पुलिस ने बताया कि मरने वाले लोग ऑस्ट्रेलिया, यूके, अमेरिका और न्यूज़ीलैंड देशों के थे। इसके साथ ही उस आइसलैंड पर फँसने वाले अधिकतर बच्चों की उम्र 7 साल से 14 साल के बीच ही है।

Image Source: Tweeted by @DanielPartain4

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here