विश्व में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा दोबारा लौट चुका है। इसी श्रृंखला गुरुवार को न्यूजीलैंड की पीएम जेसिंडा अर्डर्न ने इस अस्थायी रोक का ऐलान किया है। जेसिंडा अर्डर्न ने कहा कि 11 अप्रैल से भारत से आने वाले लोगों की एंट्री पर रोक होगी। कोरोना केसों में तेजी से हो रहे इजाफे के चलते न्यूजीलैंड ने यह फैसला लिया है। इससे पहले भी न्यूजीलैंड ने भारतवासियों की एंट्री पर बैन लगा दिया था लेकिन बाद में फैसले को वापस ले लिया गया। लेकिन अब जब संक्रमण भयावह रूप ले रहा है तो न्यूजीलैंड की सरकार ने अपने देश के नागरिकों को बचाने के लिए यह फैसला लिया है।
बताया जा रहा है यह लोग उन लोगों पर भी जारी रहेगी जो न्यूजीलैंड के निवासी हैं लेकिन भारत से आ रहे हैं। रोक 11 अप्रैल को शाम 4 बजे से 28 अप्रैल तक लागू रहेगी। न्यूजीलैंड के द्वारा यह फैसला तब लिया गया है जब भारत में प्रतिदिन एक लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं।देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा अब 1.2 करोड़ से ज्यादा का हो गया है। कुछ समय पहले ही धीरे-धीरे यह संक्रमण समाप्त हो रहा था लेकिन अब अचानक संक्रमण में वृद्धि के संकेत दिखाई दे रहे हैं। सरकार के निर्देशों पर वैक्सीनेशन के प्रोग्राम को और तेज किया गया है, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज वैक्सीन की दूसरी डोज ले ली है। क्या कोरोना संक्रमण इसी रफ्तार से बढ़ता रहेगा? भारतीय वैज्ञानिकों की ताकत और वैक्सीनेशन प्रोग्राम के कारण यह जल्द ही काबू में आ जाएगा।