6 गेंदों पर 6 (Six 6s)छक्के जड़ने के मामले में जब किसी भी बल्लेबाज की बात होती है तो सबसे पहले युवराज सिंह और हर्शल गिब्ब्स का नाम लिया जाता है। लेकिन अब इस सूची में एक और नाम जुड़ गया है। न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज लियो कार्टर ने इतिहास रचते हुए 6 गेंदों में 6 छक्के (Six 6s) जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। कार्टर एक ओवर में लगातार 6 छक्के लगाने वाले दुनिया के सातवें क्रिकेटर बन गए हैं। बाएं हाथ के 25 वर्षीय खिलाड़ी लियो कार्टर ने ये कारनामा न्यूज़ीलैंड के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सुपर स्मैश में किया। सुपर स्मैश की फ्रेंचाइजी कैंटबरी किंग्स की तरफ से खेलते हुए कार्टर ने नार्दर्न नाइट टीम के स्पिन गेंदबाज एंटन देवसिच के 16वें ओवर में लगातार 6 छक्के जड़े।
कार्टर की इस ताबड़तोड़ पारी के दम पर कैंटबरी किंग्स ने इस मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज की। कार्टर ने 29 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली। गौरतलब है कि कार्टर टी-20 क्रिकेट में ये कारनामा करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज़ बन गए हैं। उनके अलावा भारत के युवराज सिंह, इंग्लैंड के रॉस वाइटले और अफगानिस्तान के हज़रतुल्लाह जजयी टी-20 में ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।